scorecardresearch
 

ललितगेट: अमित शाह से मिले बिना राजस्थान लौटीं CM वसुंधरा राजे

राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिले बगैर वापस चली गईं. गौरतलब है कि शनिवार को वो नीति आयोग की बैठक के लिए वो दिल्ली में मौजूद थीं.

Advertisement
X
वसुंधरा राजे (फाइल फोटो)
वसुंधरा राजे (फाइल फोटो)

राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिले बगैर वापस चली गईं. गौरतलब है कि शनिवार को वो नीति आयोग की बैठक के लिए वो दिल्ली में मौजूद थीं.

Advertisement

इस दौरान कयास लगाए जा रहे थे कि राजे ललित मोदी विवाद पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी से मिल सकती हैं. हालांकि यह पहले ही साफ कर दिया गया था कि पीएम उनसे मुलाकात नहीं करेंगे.

वसुंधरा राजे पर पीएम ने जेटली से मांगी थी राय

पीएम ने पूरे मामले में वित्तमंत्री अरुण जेटली से कानूनी राय मांगी थी. सूत्रों के मुताबिक अरुण जेटली ने वसुंधरा मामले से जुड़े तमाम कागजात और पक्षों को देखने के बाद पीएम को ये सलाह दी कि वसुंधरा का मामला कानूनी तौर पर मजबूत हैं और उसमें कुछ भी गैरकानूनी नहीं है.

मीडिया पर बरसीं वसुंधरा राजे
वसुंधरा राजे जब दिल्ली पहुंची तो उस वक्त मीडिया की गाड़ियों ने उनका पीछा किया जिसपर सीएम ने बयान जारी कर नाराजगी जताते हुए कहा कि एक मीडिया की गाड़ी उनके काफिल से टकरा गई और कई बार एक्सिडेंट होते होते बचा.

Advertisement

BJP का फैसला, वसुंधरा को इस्तीफा देने की जरूरत नहीं
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी वसुंधरा के बचाव के अपने स्टैंड पर कायम रहेगी और अपने सभी नेताओं का बचाव करना जारी रखेगी. ललित मोदी विवाद में घिरी वसुंधरा राजे सिंधिया को लेकर पीएम मोदी और अमित शाह की शुक्रवार हुई बैठक में ये तय हो गया कि इस मामले में इस्तीफा लेने की जरूरत नहीं. सूत्रों के मुताबिक दो घंटे तक चली बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि वसुंधरा राजे ने जो कुछ किया वो व्यक्तिगत तौर पर किया और इसमें कुछ भी गैरकानूनी नहीं था.

गौरतलब है कि शुक्रवार को 7 RCR पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की. दोनों के बीच करीब दो घंटे चली बैठक में वसुंधरा समेत हाल के दिनों में सुर्खियां बटोरने वाली तमाम विवादों पर चर्चा हुई.

इन वजहों पार्टी नहीं मांगेगी वसुंधरा का इस्तीफा
-भारतीय जनता पार्टी अपनी पुरानी गलती से सबक ले चुकी है और वो इसे कतई दोहराना नहीं चाहती. साल 2013 में बार जब कर्नाटक के तत्कालीन सीएम येदियुरप्पा को पद से हटाया था, तो चुनाव में हार झेलनी पड़ी थी. अबकी बार अगर वसुंधरा को पद से हटाया तो एकबार फिर इसका फायदा विपक्ष को होगा.

Advertisement

-इसके साथ ही बीजेपी ने हिमाचल में वीरभद्र के पक्ष में कांग्रेस के खड़े रहने से भी सबक लिया. गौरतलब है कि वीरभद्र पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बावजूद कांग्रेस को हिमाचल चुनाव में फायदा हुआ. लिहाजा कोई मजबूरी नहीं कि बीजेपी अपने नेताओं से इस्तीफा मांग ले. इसका मतलब ये हुआ कि बीजेपी इस बार अपनी नेता का बचाव करेगी. विपक्ष के दबाव में आए बिना उसे हर जगह माकूल जवाब देगी.

-वसुंधरा के इस्तीफे से विपक्ष को बैठे-बिठाए मानसून सत्र में सरकार को घेरने का मौका मिल सकता है.

-राजस्थान की सीएम के इस्तीफा न देने से बिहार चुनाव पर कोई प्रतिकूल असर नहीं होगा.

सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री के साथ लंबी बैठक के बाद बीजेपी अध्यक्ष ने अब विवाद में फंसे तीनों महिला नेता यानी वसुंधरा, सुषमा स्वराज और स्मृति ईरानी का बचाव करने का फैसला ले किया है. पार्टी तीनों से इस्तीफा नहीं लेगी. उधर कांग्रेस इस मुद्दे को छोड़ने के मूड में नहीं दिखती.

Advertisement
Advertisement