scorecardresearch
 

गहलोत बोले- राहुल गांधी ही पार्टी के कप्तान हैं और आगे भी रहेंगे

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी अभी भी पार्टी के कप्तान हैं और भविष्य में भी रहेंगे. राहुल के समर्थन में गहलोत ने कहा कि उनके पास भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला करने की हिम्मत है.

Advertisement
X
अशोक गहलोत (फाइल फोटो)
अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

Advertisement

कांग्रेस पार्टी में किसी भी नेतृत्व संकट से इनकार करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी का समर्थन किया है. सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी अब भी पार्टी के कप्तान हैं और भविष्य में भी रहेंगे. गहलोत ने कहा, 'राहुल पार्टी के कप्तान हैं और आगे भी रहेंगे. मैंने पिछले महीने पार्टी कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान भी यही कहा था.'

उन्होंने राहुल गांधी के पद छोड़ने के बाद कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) के नए अध्यक्ष की नियुक्ति के फैसले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. राहुल ने पिछले महीने अपना त्याग पत्र सार्वजनिक किया था. राहुल के समर्थन में गहलोत ने कहा, 'उनके पास भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला करने की हिम्मत है.'

उन्होंने भाजपा पर सशस्त्र बलों का सहारा लेते हुए धार्मिक भावनाओं से खेलते हुए लोकसभा चुनाव लड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'जो कोई भी ऊंचाई हासिल करता है वह एक दिन गिरता भी है और यही बात भाजपा के साथ भी होगी. उन्होंने ऊंचाई हासिल कर ली है, लेकिन अब अगर वे अपने चुनावी वादों को पूरा नहीं करते हैं तो लोग जल्द ही उनकी उपेक्षा करने लगेंगे.'

Advertisement

कर्नाटक में भाजपा सरकार गिराना चाहती है

कर्नाटक सरकार के भाग्य के बारे में पूछे गए सवाल पर गलहोत ने कहा, 'लोकतंत्र में लोग सर्वोच्च हैं और जो भी निर्णय होगा, उसे स्वीकार किया जाएगा.' भाजपा पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, 'भाजपा का व्यवहार गलत मिसाल पेश कर रहा है. आप सत्ता में हैं और एक चुनी हुई सरकार को गद्दी से उतराने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, जोकि गलत है.'

गोवा-तेलंगाना जैसी स्थिति कर्नाटक में

उन्होंने कहा कि तेलंगाना और गोवा में जो कुछ भी हुआ वह वर्तमान में कर्नाटक में दोहराया जा रहा है. गहलोत के मुताबिक, कांग्रेस के विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करने से भाजपा को दीर्घकालीन नुकसान होगा. कर्नाटक में 14 महीने पुरानी कांग्रेस व जनता दल सेक्युलर (जद-एस) गठबंधन सरकार में संकट के मद्देनजर पार्टी में मौजूदा नेतृत्व के मुद्दों पर पूछे जाने पर गहलोत ने कहा, 'पार्टी में कोई नेतृत्व संकट नहीं है. जल्द ही सीडब्ल्यूसी अगले पार्टी प्रमुख पर फैसला करेगी.'

Advertisement
Advertisement