scorecardresearch
 

वसुंधरा ने किया था उस अस्तपाल के साथ MoU साइन, जिसने किया था ललित मोदी की पत्नी की इलाज

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को लेकर एक और खुलासा हुआ है.

Advertisement
X
वसुंधरा राजे और ललित मोदी की फाइल फोटो
वसुंधरा राजे और ललित मोदी की फाइल फोटो

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को लेकर एक और खुलासा हुआ है.

Advertisement

ललित मोदी की पत्नी के इलाज के बाद साइन हुआ एमओयू
पता चला है कि ललित मोदी की पत्नी का जब पुर्तगाल के अस्पताल में कैंसर का ऑपरेशन हुआ था, उसी के बाद राजस्थान सरकार ने उस अस्पताल के साथ एमओयू साइन किया था.

ये थीं एमओयू की शर्तें
इंडिया टुडे के पास एमओयू का विवरण उपलब्ध है, उसके मुताबिक ललित मोदी की पत्नी के इलाज के दो महीने बाद अक्टूबर 2014 में वसुंधरा राजे सरकार ने चंपालीमौड फाउंडेशन के साथ एक एमओयू साइन किया था. एमओयू के मुताबिक कैंसर की देखभाल के लिए जयपुर में सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनया जाना था. कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, राजस्थान सरकार को मेडिकल सेंटर के लिए जमीन और बिल्डिंग देनी थी.

झुकने के मूड में नहीं हैं वुसंधरा
ललित मोदी की मदद को लेकर भले ही वसुंधरा पूरी तरह से घि‍र चुकी हैं, लेकिन वो विपक्ष के हमलों के सामने झुकने को तैयार नहीं हैं और फिलहाल बीजेपी भी उनका पूरा साथ दे रही है.

Advertisement
Advertisement