scorecardresearch
 

राजस्थानः पुलिस की लापरवाही से मुर्दाघर में बदल गए शव

राजस्थान के धौलपुर जिले में डॉक्टर और पुलिस की लापरवाही की वजह से मोर्चरी में रखे शव बदल जाने से देर रात लोगों का गुस्सा भड़क गया.

Advertisement
X

राजस्थान के धौलपुर जिले में डॉक्टर और पुलिस की लापरवाही की वजह से मोर्चरी में रखे शव बदल जाने से देर रात लोगों का गुस्सा भड़क गया. शव बदलने से नाराज मृतक के परिजनों ने देर रात तक कोतवाली थाने के साथ जिला कलेक्ट्रेट का घेराव कर जमकर हंगामा काटा.

Advertisement

मामला यूँ है कि दो दिन पहले चम्बल नदी में एक ट्रोला गिर जाने से पंजाब के होशियारपुर जिले के रहने वाले दो लोगो की मौत हो गई थी. जिनके शवों को परिजनों के इंतजार में पुलिस ने मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं, मंगलवार की सुबह भी ट्रक से कुचल धौलपुर निवासी इब्राहिम बेग की भी मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने उसके शव को भी मोर्चरी में रखवा दिया.

इसके बाद मंगलवार को ही कुछ लोग पंजाब से चम्बल नदी हादसे में मारे गए दोनों लोगों के शव को लेने धौलपुर पहुंच गए. इस पर पुलिस ने पंचनामा तैयार कर गलत दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा कर पंजाब के रहने वाले लोगों को सुपुर्द कर दिया. जहां उन्होंने धौलपुर स्थित चम्बल घाट पर ही दोनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया.

Advertisement

देर शाम जब मृतक इब्राहिम के परिजन उसके शव को लेने मोर्चरी पहुंचे तो उन्हें मोर्चरी से इब्राहिम का शव गायब मिला. परिजनों ने जब शव की तलाश की तब पुलिस को अपनी गलती का पता चला. पुलिस की गलती की वजह से धौलपुर निवासी मृतक का शव पंजाब के रहने वाले लोगों को सौंप दिया गया. घटना के सामने आते ही लोगों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने कोतवाली थाने के साथ जिला कलेक्टर का घेराव कर जमकर हंगामा काटा.

नाराज परिजन आरोपी पुलिसकर्मी के साथ डॉक्टर को निलंबित करने की मांग कर रहे थे. करीब 6 घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस अधीक्षक ने शव बदलने की गलती पर आरोपी एएसआई को लाइन हाजिर और पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर को एपीओ कर दिया, जबकि जिला कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच के लिए एडीएम की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की. जो अगले 48 घंटों में अपनी रिपोर्ट देगी.

Advertisement
Advertisement