बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के लिए एक बार फिर मुश्किलें बढ़ सकती हैं. काले हिरण चिंकारा शिकार के मामले में जोधपुर हाई कोर्ट से बरी सलमान खान के खिलाफ राजस्थान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
हाई कोर्ट ने इसी साल 25 जुलाई को सलमान को बरी कर दिया था. राज्य सरकार ने तभी कहा था कि वह फैसले को चुनौती देगी. सलमान खान पर दो केस दर्ज थे. घोड़ा फार्म हाउस मामले में सलमान को 5 साल कैद और भवाद केस में एक साल कैद की सजा मिली थी. हाई कोर्ट ने मामले में राज्य सरकार की अर्जी को खारिज कर दिया था और सलमान को बरी कर दिया था. कोर्ट ने दोनों ही मामलों को गलत पाया था.
बिश्नोई समाज के वकील महिपाल बिश्नोई ने उसी समय कहा था कि वह इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. उन्होंने कहा, 'हम यह जानना चाहते हैं कि चिंकारा मरा कैसे? हम कोर्ट के फैसले से खुश नहीं हैं. हम न्यायालय के फैसले पर सवाल नहीं उठा रहे, लेकिन हम सर्वोच्च अदालत में इसे चुनौती देंगे.'
गौरतलब है कि अभिनेता ने सेशन कोर्ट के फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील की थी. शिकार के करीब 18 साल बाद इस मामले में फैसला आया है.