अपने ही आश्रम में नाबालिग लड़की से यौन शोषण के आरोप में घिरे आसाराम को बड़ा झटका लगा है. राजस्थान हाईकोर्ट ने आसराम की जमानत याचिका खारिज कर दी है.
आसाराम के केस की पैरवी करते हुए वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने कहा लड़की ने आसाराम के खिलाफ साजिश रची. वह शानो-शौकत की जिंदगी जीना चाहती है. इस पर जज साहिबा ने जेठमलानी को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि लड़की के चरित्र पर आप इस तरह लांछन नहीं लगा सकते. इसके तुरंत बाद उन्होंने एक मिनट के अंदर आसाराम की जमानत याचिका खाजिर कर दी.
निचली अदालत पहले ही आसाराम की जमानत अर्जी खारिज कर चुकी है और अब राजस्थान हाईकोर्ट से मुंह की खाने के बाद उनके पास जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा है.
इससे पहले सोमवार को जोधपुर कोर्ट से आसाराम को राहत नहीं मिली. उनकी न्यायिक हिरासत 11 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई.
वहीं, आसाराम के एक पुराने साधक ने एक और बड़ा खुलासा किया है. अजय कुमार के मुताबिक, आसाराम के आश्रम में बरसों से लड़कियों के जाने का सिलसिला चल रहा है. उन्होंने बताया कि आसाराम की शांति कुटिया में लड़कियां देर रात को जाती थीं. उस कुटिया के पास स्विमिंग पूल भी था.
वहीं आसाराम आश्रम की वॉर्डन शिल्पी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. शिल्पी के खुलासों से आसाराम की मुसीबत बढ़ सकती है.