scorecardresearch
 

राजस्‍थान हाईकोर्ट ने खारिज की आसाराम की जमानत याचिका

अपने ही आश्रम में नाबालिग लड़की से यौन शोषण के आरोप में घिरे आसाराम को बड़ा झटका लगा है. राजस्‍थान हाईकोर्ट ने आसराम की जमानत याचिका खारिज कर दी है. आपको बता दें कि वरिष्‍ठ वकील राम जेठमलानी आसाराम के केस की पैरवी कर रहे थे.

Advertisement
X
आसाराम
आसाराम

अपने ही आश्रम में नाबालिग लड़की से यौन शोषण के आरोप में घिरे आसाराम को बड़ा झटका लगा है. राजस्‍थान हाईकोर्ट ने आसराम की जमानत याचिका खारिज कर दी है.

Advertisement

आसाराम के केस की पैरवी करते हुए वरिष्‍ठ वकील राम जेठमलानी ने कहा लड़की ने आसाराम के खिलाफ साजिश रची. वह शानो-शौकत की जिंदगी जीना चाहती है. इस पर जज साहिबा ने जेठमलानी को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि लड़की के चरित्र पर आप इस तरह लांछन नहीं लगा सकते. इसके तुरंत बाद उन्‍होंने एक मिनट के अंदर आसाराम की जमानत याचिका खाजिर कर दी.

निचली अदालत पहले ही आसाराम की जमानत अर्जी खारिज कर चुकी है और अब राजस्‍थान हाईकोर्ट से मुंह की खाने के बाद उनके पास जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के अलावा कोई और रास्‍ता नहीं बचा है.

इससे पहले सोमवार को जोधपुर कोर्ट से आसाराम को राहत नहीं मिली. उनकी न्यायिक हिरासत 11 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई.

वहीं, आसाराम के एक पुराने साधक ने एक और बड़ा खुलासा किया है. अजय कुमार के मुताबिक, आसाराम के आश्रम में बरसों से लड़कियों के जाने का सिलसिला चल रहा है. उन्होंने बताया कि आसाराम की शांति कुटिया में लड़कियां देर रात को जाती थीं. उस कुटिया के पास स्विमिंग पूल भी था.

Advertisement

वहीं आसाराम आश्रम की वॉर्डन शिल्पी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. शिल्पी के खुलासों से आसाराम की मुसीबत बढ़ सकती है.

Advertisement
Advertisement