scorecardresearch
 

रोमांचक मुकाबले में जीते राजस्‍थान रॉयल्‍स

आईपीएल के एक रोमांचक मुकाबले में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स को 5 विकेट से हरा दिया है. दिल्‍ली ने राजस्‍थान के सामने जीत के लिए 143 रन का लक्ष्‍य रखा था.

Advertisement
X

आईपीएल के एक रोमांचक मुकाबले में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स को 5 विकेट से हरा दिया है. दिल्‍ली ने राजस्‍थान के सामने जीत के लिए 143 रन का लक्ष्‍य रखा था.

राजस्‍थान की टीम ने 9 गेंदें शेष रहते ही लक्ष्‍य हासिल कर लिया. राजस्‍थान रॉयल्‍स की ओर से यूसुफ पठान सर्वाधिक 62 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्‍हें 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्‍कार दिया गया. उन्‍होंने अपनी धुआंधार पारी में कुल 30 गेंदों का सामना कर 3 चौके और 6 छक्‍के जड़ डाले. ग्रिम स्मिथ ने भी उनका भरपूर साथ देते हुए नाबाद 44 रन बनाए.

दिल्‍ली की ओर से अमित मिश्रा ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके. राजस्‍थान की टीम को पहला झटका आशीष नेहरा ने दिया. क्‍वीनी 4 रन बनाकर नेहरा की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए. दूसरा विकेट असनोडकर के रूप में गिरा. असनोडकर 11 रन के निजी योग रन आउट हो गए.

तीसरा झटका अमित मिश्रा ने दिया. वाल्‍थाटी महज 1 रन जोड़कर अमित की गेंद पर विटोरी के हाथों लपके गए. चौथा विकेट रवींद्र जडेजा के रूप में गिरा. जडेजा 16 रन बनाकर अमित मिश्रा के शिकार बने. इसी ओवर में शेन वार्न बिना खाता खोले स्‍टंप हो गए.

इससे पहले दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 143 रन बनाए. दिल्‍ली की ओर से डिविलियर्स ने सर्वाधिक 50 रन का योगदान किया. राजस्‍थान की ओर से मैसकारेन्‍हास, मुनाफ पटेल और शेन वार्न ने 2-2 विकेट झटके. कामराम खान की झोली में 1 विकेट गया.

{mospagebreak}दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स को पहला झटका मैच के तीसरे ही ओवर में मैसकारेन्‍हास ने दिया. गौतम गंभीर 8 रन बनाकर मैसकारेन्‍हास की गेंद पर शेन वार्न को कैच थमा बैठे. इसी ओवर में वीरेंद्र सहवाग भी 16 रन के निजी योग पर कामरान खान के हाथों कैच हो गए.

तीसरा विकेट दिलशान के रूप में गिरा. दिलशान 7 रन बनाकर मुनाफ पटेल की गेंद पर आउट हो गए. चौथा झटका शेन वार्न ने दिया. दिनेश कार्तिक 4 रन बनाकर शेन वार्न की गेंद पर उन्‍हीं के हाथों लपक लिए गए.

पांचवां विकेट ड‍िविलियर्स के रूप में गिरा. डिविलियर्स अर्द्धशतक पूरा करने के बाद शेन वार्न की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए. छठा विकेट मुनाफ पटेल ने झटका. डेनियल विटोरी 29 रन बनाकर मुनाफ पटेल की गेंद पर बोल्‍ड हो गए.

सातवां विकेट अमित मिश्रा के रूप में गिरा. अमित बिना खाता खोले कामरान खान की गेंद पर बोल्‍ड हो गए. मिथुन मनहास 23 रन बनाकर और सांगवान 1 रन बनाकर नाबाद रहे. इस मैच में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया.

एक ओर दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के कप्‍तान वीरेंद्र सहवाग ने जीत का सिलसिला बरकरार रखने की भरपूर की. दूसरी ओर राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान शेन वार्न भी उन्‍हें कड़ी टक्‍कर देने को तैयार बैठे थे. बहरहाल, जीत का सेहरा राजस्‍थान रॉयल्‍स के ही सिर बंधा. 

Advertisement
Advertisement