राजस्थान के सवाई माधोपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. पुलिस के मुताबिक रविवार को राजस्थान के बरवाड़ा में एक कैंटर पलट गया और इसमें सवार सात लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए. सभी पीड़ित कैंटर में सवार होकर एक शादी समारोह में हिस्सा लेने मंडवारा जा रहे थे.
मृतकों और घायलों में सबसे ज्यादा महिलाएं हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है. एडीएम रघुनाथ खटिक ने बताया कि करीब 30 घायलों को अस्पातल में भर्ती कराया गया है. घायलों के उपचार के लिए सभी डॉक्टरों को अस्पताल बुला लिया गया है. घायलों का इलाज सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन हर संभव कदम उठाएगा.
Sawai Madhopur: Seven killed, 30 injured in road accident
Read @ANI story | https://t.co/5ieDrpHPlE pic.twitter.com/H1DFmDpIWP
— ANI Digital (@ani_digital) June 23, 2019
इससे पहले शनिवार को राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर तीन सड़क हादसों में 8 लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों में एक दंपति और उनका एक बेटा भी शामिल है. इसमें पहला सड़क हादसा हनुमानगढ़ के भादरा इलाके में शुक्रवार रात हुआ. यहां कार और मोटरसाइकिल की भिड़ंत हुई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी.
दूसरा हादसा भी हनुमानगढ़ के रावतसर इलाके में हुआ था. यहां शनिवार को एक कार और ट्रक में भिड़ंत हुई थी, जिसमें 35 वर्षीय रत्ना और उनके बेटे अरुण की मौत हो गई थी. इसके अलावा गंगानगर जिले के पदमपुर इलाके में एक ट्रक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी थी. इसमें उसकी मौत हो गई थी. मृतक की पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई थी.