scorecardresearch
 

राजस्थान स्कॉलरशिप घोटालाः दो अधिकारी हटाए गए

राजस्थान के करीब सौ करोड के स्कॉलरशिप घोटाले को लेकर आजतक के खुलासे के बाद राजस्थान में हडकंप मच गया.

Advertisement
X

Advertisement

राजस्थान के करीब सौ करोड के स्कॉलरशिप घोटाले को लेकर आजतक के खुलासे के बाद राजस्थान में हडकंप मच गया.

सरकार ने तुरंत कार्रवाई की और फर्जी संस्थाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश जारी कर दिए.

इसके साथ ही फैसला किया कि आगे से संस्थानों को स्कॉलरशिप का पैसा नहीं दिया जाएगा बल्कि सीधे छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी.

राजस्थान के समाज कल्याण विभाग में स्कॉलरशिप के नाम पर मची लूट का खुलासा होते ही राज्य सरकार मे हडंकप मच गया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर रविवार को छुट्टी होने के बावजूद अधिकारियों की बैठक बुलाई गई.

आनन फानन में सरकार ने दो डिप्टी डायरेक्टरों को हटाने का फैसला किया. जयपुर के सामाजिक कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर बद्रीलाल मीणा और सवाई माधोपुर के डिप्टी डायरेक्टर राजाराम मीणा को हटा दिया गया.

Advertisement

स्कॉलरशिप घोटाले भंडाफोड के बाद सरकार में इस कदर हडकंप है कि सामाजिक कल्याण विभाग की प्रिंसिपल सेक्रेटरी अदिति मेहता ने सभी जिलो के मजिस्ट्रेट को निर्देश जारी किए कि इस मामले को लेकर तुरंत जांच शुरु की जाए और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एफआरआई दर्ज की जाए.

समाज कल्याण विभाग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जिम्मे हैं. ये विभाग एससी-एसटी छात्रों को छात्रवृत्ति देने के लिए हर साल करोड़ों रुपए आवंटित करता है लेकिन ये पैसे जरूरतमंद छात्रों तक नहीं पहुंच रहे थे. फर्जी संस्थानों को ये पैसे दिए जा रहे थे. जिन छात्रों को ये स्कॉलरशिप दी जा रही थी, वो भी फर्जी थे.

Advertisement
Advertisement