scorecardresearch
 

राजस्‍थान रॉयल्‍स से जीते चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स

आईपीएल के एक मुकाबले में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को 38 रन से हरा दिया है. चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के सामने जीत के लिए 165 रन का लक्ष्‍य रखा था.

Advertisement
X

आईपीएल के एक मुकाबले में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को 38 रन से हरा दिया है. चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के सामने जीत के लिए 165 रन का लक्ष्‍य रखा था.

इसके जवाब में राजस्‍थान रॉयल्‍स की पूरी टीम 19.3 ओवर में 126 रन पर सिमट गई. चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाड़ी सुरेश रैना को 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्‍कार दिया गया.

राजस्‍थान की ओर से रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 37 रन का योगदान किया. चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की ओर से बालाजी ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके.

राजस्‍थान का पहला विकेट ग्रिम स्मिथ के रूप में गिरा. स्मिथ मैच के दूसरे ही ओवर में 2 रन बनाकर मॉर्केल की गेंद पर आउट हो गए. दूसरा विकेट भी मॉर्केल ने ही झटका. असनोडकर 10 रन के निजी योग पर हिट विकेट आउट हो गए.

तीसरा विकेट क्‍वीनी के रूप में गिरा. क्‍वीनी 28 रन बनाने के बाद सुरेश रैना की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए. चौथा विकेट यूसुफ पठान के रूप में गिरा. यूसुफ पठान 20 रन बनाकर बालाजी की गेंद पर आउट हुए.

पांचवां झटका ओरम ने दिया. मैसकारेन्‍हास 8 रन बनाकर ओरम की गेंद पर कैच आउट हो गए. छठा विकेट रवींद्र जडेजा के रूप में गिरा. जडेजा 37 रन के निजी योग पर बालाजी के शिकार हुए.

सातवां झटका भी बालाजी ने ही दिया. शेन वार्न महज 3 रन जोड़कर बालाजी की गेंद पर कैच हो गए. आठवां विकेट मुनाफ पटेल के रूप में गिरा. मुनाफ बिना खाता खोले ओरम की गेंद पर आउट हुए. नौवां विकेट एस. के. त्रिवेदी के रूप में गिरा. त्रिवेदी 2 रन बनाकर बालाजी के शिकार हुए.

इससे पहले चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए. सुरेश रैना ने सर्वाधिक 98 रन का योगदान किया. राजस्‍थान की ओर से यूसुफ पठान और मुनाफ पटेल ने 2-2 विकेट झटके. शेन वार्न ने 1 विकेट हासिल किया.

{mospagebreak}चेन्‍नई का पहला विकेट मैथ्‍यू हेडन के रूप में गिरा. हेडन महज 1 रन बनाकर यूसुफ पठान की गेंद पर बोल्‍ड हो गए. दूसरा विकेट पार्थिव पटेल के रूप में गिरा. पार्थिव पटेल 3 रन के निजी योग पर यूसफ पठान के शिकार बने.

तीसरा झटका शेन वार्न ने दिया. उन्‍होंने बद्रीनाथ को 29 रन के निजी योग पर चलता किया. चौथा विकेट ओरम के रूप में गिरा. ओरम महज 2 रन बनाकर मुनाफ पटेल के शिकार बने.

पांचवां वि‍केट सुरेश रैना के रूप में गिरा. रैना ने महज 55 गेंदों में ही 98 रन पीट डाले. उन्‍होंने अपनी धुआंधार पारी में 10 चौके और 5 छक्‍के जमाए. महेंद्र सिंह धोनी 22 रन और मॉर्केल 4 रन बनाकर नाबाद रहे.

इस मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. आईपीएल के दूसरे सत्र का यह 22वां मैच था. एक ओर चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी जीत हासिल करने को लालायित दिखे, तो दूसरी ओर राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान शेन वॉर्न जीत हासिल करने की युक्ति तलाशते रहे. 

Advertisement
Advertisement