scorecardresearch
 

जानें, कौन है बीजेपी को असम में पहली जीत दिलाने वाला 'हीरो'

एक ऐसा नायक जिसने पर्दे के पीछे से इस जीत की पटकथा लिखी. जिसकी बनाई योजना पर चलकर बीजेपी ने असम में शानदार जीत दर्ज की. रजत सेठी नाम के इस युवा ने ही बीजेपी की असम जीत की कहानी लिखी. आइए आपको बताते हैं रजत के बारे में दस बातें.

Advertisement
X
राम माधव के साथ रजत सेठी
राम माधव के साथ रजत सेठी

Advertisement

असम में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के नायकों में सर्बानंद सोनोवाल, हिमंत बिसवा सरमा और राम माधव का जिक्र तो सभी कर रहे हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इस जीत का एक और नायक है.

एक ऐसा नायक जिसने पर्दे के पीछे से इस जीत की पटकथा लिखी. जिसकी बनाई योजना पर चलकर बीजेपी ने असम में शानदार जीत दर्ज की. रजत सेठी नाम के इस युवा ने ही बीजेपी की असम जीत की कहानी लिखी. आइए आपको बताते हैं रजत के बारे में दस बातें-

1. रजत सेठी कानपुर के रहने वाले हैं.
2. इन्‍होंने आरएसएस के स्‍कूल शिशु मंदिर से पढ़ाई की.
3. आईआईटी खड़गपुर से सेठी ने बीटेक किया.
4. खड़गपुर में इन्‍होंने एक हिंदी सेल की शुरुआत की.
5. इसके बाद अमेरिका में एमआईटी और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी में इन्‍होंने पढ़ाई की.
6. सेठी ने एक आईटी कंपनी भी डाली, जिसे बाद में इन्‍होंने बेच दिया.
7. राम माधव से मुलाकात के बाद और उनके कहने पर सेठी ने बीजेपी ज्‍वॉइन की.
8. राम माधव ने सेठी को 32 जिलों, 25 हजार बूथों पर काम करने के लिए कहा.
9. सेठी की टीम ने गुवाहाटी को अपना हेडक्‍वार्टर चुना और 20-20 घंटे काम किया.
10. 400 युवाओं को अपनी टीम में इन्‍होंने शामिल किया.

Advertisement
Advertisement