scorecardresearch
 

अक्षय-डिंपल को अनीता ने खींचा कोर्ट में

राजेश खन्‍ना वसीयत मामले में उनके दामाद अक्षय कुमार, पत्‍नी डिंपल कपाड़ि‍या, बेटियां ट्विंकल खन्‍ना और रिंकी खन्‍ना को कोर्ट ने तलब किया है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार और राजेश खन्‍ना
अक्षय कुमार और राजेश खन्‍ना

राजेश खन्‍ना वसीयत मामले में उनके दामाद अक्षय कुमार, पत्‍नी डिंपल कपाड़ि‍या, बेटियां ट्विंकल खन्‍ना और रिंकी खन्‍ना को कोर्ट ने तलब किया है. करीब 33 साल तक राजेश खन्‍ना की लिव इन पार्टनर रहीं अनीता आडवाणी की शिकायत पर सुवाई करते हुए मुंबई की एक कोर्ट ने 4दिसंबर को अगली सुनवाई के दौरान इन सभी को मौजूद रहने का आदेश दिया है.

Advertisement

कोर्ट ने मंगलवार को अनीता की याचिका पर सुनवाई के दौरान यह आदेश दिया. अनीता ने राजेश खन्ना के आलीशान बंगले 'आशीर्वाद' पर अपना हक जताया है और दस लाख रुपये मासिक गुजारा भत्ता की मांग की है. अनीता ने दावा किया है कि 'काका' की कुल संपत्ति 500 करोड़ रुपये की है.

अनीता ने डिंपल कपाड़िया और उनकी बेटियों पर राजेश खन्ना से बेहोशी की हालत में महत्वपूर्ण दस्तावेज पर अंगूठा लगवाने का आरोप भी लगाया. अनीता आडवाणी ने अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, रिंकी खन्ना और उनके पति और डिंपल कपाड़ि‍या के खिलाफ घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाया है.

अनीता आडवाणी ने खन्ना परिवार से पचास करोड़ का हर्जाना भी मांगा है. अनीता ने अपनी अर्जी में कहा कि वो और राजेश खन्ना आत्मीय रिश्तों में बंधे हुए थे. राजेश खन्ना की दिली इच्छा थी कि उनके मरने के बाद अनीता उनके बंगले आशीर्वाद में रहे लेकिन राजेश खन्ना की मौत के बाद ही अक्षय कुमार और खन्ना के पूरे परिवार ने उन्हें बाहर निकाल दिया यही नहीं जब उन्होंने विरोध जताया तो उन्होंने उनके साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार किया.

Advertisement

एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक अनीता आडवाणी का दावा है कि वह 33 साल से राजेश खन्ना के साथ लिव इन रिलेशन में थीं. राजेश खन्ना की इच्छा थी कि वो भी आशीर्वाद में रहें जो कि उनका घर है. लेकिन अंतिम वक्त में डिंपल और अक्षय कुमार ने उसे जबरन घर से बाहर निकाल दिया.

दिवंगत सुपर स्टार राजेश खन्ना के निधन के बाद उनकी की संपत्ति में हिस्सा पाने के लिए उनकी तथाकथित लिव-इन पार्टनर रही अनीता आडवाणी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. इसके लिए वह कोई भी हथकंडा अपनाने से गुरेज नहीं कर रही है.

राजेश खन्ना से संबंधों के बारे में अनीता ने कहा है कि जब वह मात्र 13 साल की थी, तब पहली मुलाकात के दौरान ही राजेश खन्ना ने उसे बांहों में भरकर किस किया था. अनीता का यह भी कहना है कि इस पहली मुलाकात के बाद कमसिन उम्र में ही राजेश खन्ना ने उनका यौन शोषण किया. अनीता का कहना है उस वक्त वह बेहद कम उम्र की थी और जो कुछ हुआ, उसके लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार नहीं थी.

अपने संबंधों के बारे में खुलासा करते हुए अनीता ने बताया कि उन दोनों के बीच संबंधों की जानकारी किसी दूसरे को नहीं थी. इसके बाद वह अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए जयपुर चली गई लेकिन जब वह वहां से वापस आई तो उसने राजेश खन्ना से इस बाबत सवाल किये लेकिन राजेश ने उन्हें पिछली बातों को भुलाकर अपने साथ रहने का प्रस्ताव दिया जिसे वह नकार नहीं सकी.

Advertisement

अनीता आडवाणी ने बताया कि वर्ष 2001 में हुई एक पार्टी में राजेश खन्ना ने उसको सभी के सामने चूमा था. इसके बाद उसने राजेश के लिए करवाचौथ का व्रत भी रखा था लेकिन शादी के मुद्दे पर राजेश खन्ना ने यह कहकर मना करते रहे कि डिंपल से तलाक ले पाना मुश्किल है.

अनीता के मामले में अदालत ने सभी संबंधित पार्टियों को नोटिस भेजकर 27 नवंबर तक जवाब मांगा था.

Advertisement
Advertisement