आरुषि-हेमराज मर्डर केस में गाजियाबाद की सीबीआई अदालत ने आरुषि के माता-पिता नूपुर और राजेश तलवार को दोषी ठहराया है. कोर्ट का फैसला सुनते ही राजेश और नूपुर तलवार रोने लगे. इसके साथ ही कोर्ट में मौजूद उनके परिवार वालों की आंखों से भी आंसू छलक आए. पढ़ें: विस्तृत कवरेज
स्पेशल जज श्याम लाल ने फैसला सुनाते हुए राजेश और नूपुर तलवार को आरुषि तथा हेमराज की हत्या का दोषी माना है. अब सजा का ऐलान मंगलवार को होगा. फैसले के वक्त तलवार दंपति कोर्ट में ही मौजूद थे. फैसले के बाद दोनों दोषियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें डासना जेल ले जाने की तैयारी की जा रही है.
उल्लेखनीय है कि देश की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री पर करीब साढ़े पांच साल बाद फैसला आया है. तारीखों के सिलसिले के बाद आखिरकार इस मामले में फैसला आ ही गया.