तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में दाखिल कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बतायी गयी है.
इसके पहले वह चेन्नई के इसाबेल अस्पताल में भर्ती थे. चैनल न्यूज एशिया ने रजनीकांत के दामाद और अभिनेता धनुष के हवाले से कल रात बताया कि उनकी हालत स्थिर है.
रजनीकांत (61) को उनकी नयी फिल्म ‘राणा’ की शूटिंग के पहले दिन ही थकान की समस्या के बाद 29 अप्रैल को अस्पताल में दाखिल कराया गया था. उन्हें उसी दिन अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी. लेकिन उन्हें फिर चार मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रजनीकांत को शनिवार को चेन्नई से सिंगापुर लाया गया था.