scorecardresearch
 

राजीव गांधी की हत्या के दोषी पेरारिवलन की परोल 30 दिन के लिए बढ़ी

पेरारिवलन 30 दिन की परोल पर था, उसे अतिरिक्त 30 दिन की परोल दी गई है. पेरारिवलन को आजीवन कारावास की सजा मिली है और 28 साल जेल की सजा काट चुका है.

Advertisement
X
एजी पेरारिवलन (PTI)
एजी पेरारिवलन (PTI)

Advertisement

राजीव गांधी की हत्या के दोषी एजी पेरारिवलन की परोल बढ़ा दी गई है. पेरारिवलन जो 30 दिन की परोल पर था, उसे अतिरिक्त 30 दिन की परोल दी गई है. पेरारिवलन को आजीवन कारावास की सजा मिली है और 28 साल जेल की सजा काट चुका है. 13 नवंबर को वह परोल पर बाहर आया था. पेरारिवलन ने अपने पिता की खराब सेहत के कारण परोल मांगी थी.

पेरारिवलन 13 नवंबर को परोल पर बाहर आया था. 13 दिसंबर को उसकी परोल अवधि खत्म हो रही थी. इससे पहले ही उसने अगले एक महीने के लिए अर्जी लगाई थी जिसे मंजूर कर लिया गया है. पेरारिवलन की ओर से उसकी मां अरपुताम्मल ने परोली मांगी थी, जिसके बाद उसकी परोल और 30 दिन के लिए बढ़ा दी गई है. पेरारिवलन के पिता ज्ञानशेखरन की तबीयत खराब रहती है जिसे देखते हुए परोल की मांग की गई थी.

Advertisement

बात दें, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के दोषियों- नलिनी श्रीहरन और उसके पति वी. श्रीहरन उर्फ मुरुगन ने दया-मृत्यु की मांग की है. मामले के सात दोषियों में से एक नलिनी वेल्लोर स्थित महिलाओं की विशेष जेल में बंद है. उसने दया-मृत्यु की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अमरेश्वर प्रताप साही को पत्र लिखा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement