scorecardresearch
 

इस बड़े मंच से एक बार फिर उठी राहुल को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग

जब से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने पद से इस्तीफा दिया है उन्हें बार-बार कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग पार्टी में उठती रही है. इस बार पंजाब कांग्रेस के नेता राजा बरार ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती समारोह में राहुल को अध्यक्ष बनाने की मांग की है.

Advertisement
X
कांग्रेस पंजाब के नेता राजा बरार
कांग्रेस पंजाब के नेता राजा बरार

Advertisement

  • राहुल गांधी को दोबारा कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की उठी मांग
  • पंजाब कांग्रेस के नेता ने की भावुक अपील
  • कहा कांग्रेस को राहुल गांधी की जरूरत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक बार फिर पार्टी का अध्यक्ष बनाने की मांग उठी है. पंजाब के नेता राजा बरार ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती समारोह में राहुल को अध्यक्ष बनाने की मांग की. उन्होंने मंच से कहा कि राहुल गांधी की हमें जरूरत है. वो हमारा नेतृत्व करें.

राजा बरार की इस मांग पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ताली भी बजाई. राजा बरार जब मंच से बोल रहे थे तो राहुल भी उनकी ओर देखते रहे और इस दौरान हॉल में राहुल गांधी के लिए नारे लगे. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती का यह कार्यक्रम केडी जाधव इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया.

Advertisement

राजा बरार ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी एक विचार हैं, वे हमारे दिलों में रहेंगे. राजीव गांधी भारत को एक पुरातन देश कहते थे, लेकिन वे कहते थे कि इस देश के पास युवा शक्ति है. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने इस देश के लिए कई उल्लेखनीय काम किए हैं. राजीव गांधी देश को नंबर वन बनाना चाहते थे. देश आज पोलियो मुक्त है तो उसका श्रेय राजीव गांधी को जाता है.

राजीव गांधी ने कहा कि देश में 18 साल की उम्र में वोट देने का अधिकार राजीव गांधी ने दिलाया. उन्होंने नवोदय विद्यालयों की स्थापना कराई.  राजा बरार ने कहा कि राजीव गांधी का दिल एक खूबसूरत इंसान का था.

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर इशारों-इशारों में केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. सोनिया गांधी ने कहा कि राजीव गांधी को पूर्ण बहुमत मिला था लेकिन उन्होंने इसका इस्तेमाल डर का माहौल बनाने में नहीं किया.

Advertisement
Advertisement