अर्थशास्त्री राजीव कुमार को उद्योग संगठन फिक्की का महानिदेशक नियुक्त किया गया है. फिक्की ने कहा कि कुमार महासचिव अमित मित्रा की सहायक भूमिका में होंगे.
महानिदेशक का पद कुमार के लिए तैयार किया गया है जो आर्थिक शोध संस्थान आईसीआरआईईआर के निदेशक थे. फिक्की ने कहा कि आक्सफोर्ड में शिक्षित अर्थशास्त्री कुमार महासचिव को भारत के विशालतम और सबसे पुराने अग्रणी व्यवसाय संगठन फिक्की को आगे और मजबूत बनाने में सहायता करेंगे.
सूत्रों ने बताया कि कुमार अपनी गतिविधियों के बारे में मित्रा को रिपोर्ट करेंगे. आईसीआरआईईआर से पहले कुमार एशियाई विकास बैंक (एडीबी) में थे और वित्त मंत्रालय में आर्थिक सलाहकार भी थे. वह भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) में मुख्य अर्थशास्त्री भी थे जो फिक्की का प्रतिद्वन्द्वी संगठन है.