scorecardresearch
 

राजीव कुमार फिक्की के महानिदेशक पद पर नियुक्त

अर्थशास्त्री राजीव कुमार को उद्योग संगठन फिक्की का महानिदेशक नियुक्त किया गया है. फिक्की ने कहा कि कुमार महासचिव अमित मित्रा की सहायक भूमिका में होंगे.

Advertisement
X

अर्थशास्त्री राजीव कुमार को उद्योग संगठन फिक्की का महानिदेशक नियुक्त किया गया है. फिक्की ने कहा कि कुमार महासचिव अमित मित्रा की सहायक भूमिका में होंगे.

Advertisement

महानिदेशक का पद कुमार के लिए तैयार किया गया है जो आर्थिक शोध संस्थान आईसीआरआईईआर के निदेशक थे. फिक्की ने कहा कि आक्सफोर्ड में शिक्षित अर्थशास्त्री कुमार महासचिव को भारत के विशालतम और सबसे पुराने अग्रणी व्यवसाय संगठन फिक्की को आगे और मजबूत बनाने में सहायता करेंगे.

सूत्रों ने बताया कि कुमार अपनी गतिविधियों के बारे में मित्रा को रिपोर्ट करेंगे. आईसीआरआईईआर से पहले कुमार एशियाई विकास बैंक (एडीबी) में थे और वित्त मंत्रालय में आर्थिक सलाहकार भी थे. वह भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) में मुख्य अर्थशास्त्री भी थे जो फिक्की का प्रतिद्वन्द्वी संगठन है.

Advertisement
Advertisement