scorecardresearch
 

रिटायरमेंट के दिन PM मोदी ने महर्षि‍ को दिया बड़ा तोहफा

अचानक और आश्चर्यजनक घटनाक्रम में नरेंद्र मोदी की सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव महर्षि‍ को नया केंद्रीय गृह सचिव नियुक्त किया गया है. वह एलसी गोयल की जगह लेंगे, जिनका दो साल का कार्यकाल निर्धारित समयावधि से 17 महीने पहले ही खत्म हो गया. दिलचस्प बात यह है कि वित्त मंत्रालय में पदस्थापित महर्षि सोमवार को ही करने वाले थे.

Advertisement
X
राजीव महर्षि‍ की फाइल फोटो
राजीव महर्षि‍ की फाइल फोटो

अचानक और आश्चर्यजनक घटनाक्रम में नरेंद्र मोदी की सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव महर्षि‍ को नया केंद्रीय गृह सचिव नियुक्त किया गया है. वह एलसी गोयल की जगह लेंगे, जिनका दो साल का कार्यकाल निर्धारित समयावधि से 17 महीने पहले ही खत्म हो गया. दिलचस्प बात यह है कि वित्त मंत्रालय में पदस्थापित महर्षि सोमवार को ही करने वाले थे.

Advertisement

राजीव महर्षि के बारे में कुछ खास बातें-
- महर्षि‍ 1978 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.

- वह वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव के रूप में कार्य कर रहे थे.

- 31 अगस्त 2015 को रिटायर हो रहे राजीव महर्षि को दो वर्षों का सेवा विस्तार मिला है.

- प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने बयान में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने महर्षि‍ की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.

- महर्षि‍ का कार्यकाल दो वर्ष का होगा.

- PMO ने कहा कि प्रधानमंत्री ने केरल कैडर के 1979 बैच के आईएएस गोयल के आग्रह को मान लिया है.

- गोयल ने निजी कारणों से तत्काल प्रभाव से सरकारी सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आग्रह किया था.

- गोयल की गृह सचिव के रूप में नियुक्ति पांच फरवरी को की गई थी.

Advertisement

- गोयल ने कहा कि वह निजी कारणों से पद पर नहीं बने रहना चाहते और ये उनका खुद का फैसला है.

- गोयल से पहले के गृह सचिव अनिल गोस्वामी को बर्खास्त किया गया था.

- गोस्वामी ने शारदा चिट फंड घोटाले से जुड़े मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह को गिरफ्तार करने से सीबीआई को रोकने का कथित प्रयास किया था.

Advertisement
Advertisement