scorecardresearch
 

‘राहुल बतायें, कौन है विकास का मॉडल राज्य’

बीजेपी के प्रवक्ता राजीव प्रताण रूडी ने कहा कि राहुल कहते हैं कि वह उत्तर प्रदेश को विकास के मॉडल के रूप में पेश करना चाहते है और यहां बदलाव लाना चाहते हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वह कांग्रेस शासित किस प्रदेश को मॉडल के रूप में प्रस्तुत कर उत्तर प्रदेश का विकास करना चाहते हैं.

Advertisement
X
राजीव प्रताण रूडी
राजीव प्रताण रूडी

बीजेपी के प्रवक्ता राजीव प्रताण रूडी ने कहा कि कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को अभी राजनीति में बहुत कुछ सीखने की जरूरत है, हालांकि उन्हें राजनीति में इतना समय हो चुका है कि अब तक उन्हें सबकुछ सीख जाना चाहिये था.

Advertisement

रूडी से पूछा गया कि क्या वह यह कहना चाहते है कि राहुल अभी राजनीति में परिपक्व नहीं हुये है तो उन्होंने कहा कि मैं यह नही कह रहा हूं कि वह अभी परिपक्व नहीं हुए लेकिन उनकी बातों और सभाओं से तो अभी यही लगता है कि उनके अभी सीखने का दौर चल रहा है और यह सीखने का दौर शायद अभी काफी दिन तक चले. हालांकि उन्हें राजनीति में इतना समय हो चुका है कि अब तक उन्हें सबकुछ सीख जाना चाहिये था.

बीजेपी के नेता राजीव प्रताप रूडी ने बनारस में राहुल के संवाददाता सम्मेलन में उनके द्वारा उठाये गये सवालों का सिलसिलेवार जवाब दिया और उनकी जमकर खिंचाई की. उन्होंने कहा कि ‘राहुल कहते हैं कि वह उत्तर प्रदेश को विकास के मॉडल के रूप में पेश करना चाहते है और यहां बदलाव लाना चाहते हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वह कांग्रेस शासित किस प्रदेश को मॉडल के रूप में प्रस्तुत कर उत्तर प्रदेश का विकास करना चाहते हैं, क्या वह आंध्र प्रदेश का मॉडल पेश करना चाहते है जहां तेलंगाना की आग सुलग रही है, क्या वह दिल्ली को मॉडल के रूप में पेश करना चाहते हैं जो घोटालो का प्रदेश बन गया है क्या वह हरियाणा का मॉडल पेश करना चाहते है जहां कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है.’

Advertisement

रूडी ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा है कि ‘प्रदेश में वह विकास की बात करना चाहते हैं, हम उनसे पूछना चाहते है कि केन्द्र में जो दिन पर दिन भ्रष्टाचार के नये नये मामले सामने आ रहे हैं, उन मामलो पर वह अपनी पार्टी के नेताओं से बात क्यों नहीं करते.’

उन्होंने कहा कि राहुल ने कहा है कि केन्द्र सरकार सबकी इज्जत करती है अगर केन्द्र सरकार इज्जत ही करती है तो फिर बाबा रामदेव पर रामलीला मैदान में आधी रात में पुलिस से लाठियां क्यों चलवाई गयीं थी जिसमें एक महिला की मौत हो गयी थी. अगर कांग्रेस इज्जत ही करती है तो फिर अन्ना हजारे को उनके घर से उठाकर गिरफ्तार क्यों किया गया था. मैं कांग्रेस महासचिव राहुल से पूछना चाहता हूं कि उनकी और उनकी पार्टी की नजर में इज्जत की परिभाषा आखिर क्या है.

रूडी ने कहा, ‘राहुल कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में पिछले सालों से गुंडो का राज रहा है तो फिर उनकी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार को समर्थन क्यों किया था, यहीं नही इन गुंडो की पार्टियों के सहयोग से ही केन्द्र में 2008 में कांग्रेस की सरकार बची थी. अगर वह इन गुंडो की पार्टियों के इतने ही विरोधी है तो फिर केन्द्र में अपनी सरकार चलाने के लिये इनका समर्थन क्यों लेते है.’

Advertisement

उन्होंने राहुल गांधी को हर मुद्दे पर घेरते हुये कहा, ‘राहुल कहते है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है तो मैं उनकी जानकारी को दुरूस्त करना चाहूंगा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी हम उत्तर प्रदेश में उनसे आगे थे और इस बार भी हम उनसे आगे ही रहेंगे.’

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी कहते है कि केन्द्र लोकपाल बिल लाना चाहता था लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने उसका विरोध किया. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि भ्रष्टाचार के हर मुद्दे को बीजेपी ने ही उठाया तभी आज केन्द्र सरकार कठघरे में खड़ी है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement