scorecardresearch
 

अगस्ता वेस्टलैंड केस में मुख्य गवाह बनेंगे राजीव सक्सेना, ईडी ने कोर्ट से कहा- हमें मंजूर

राजीव सक्सेना ने कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई के दौरान कहा कि वह इस मामले में जांच एजेंसी की मदद करना चाहते हैं और वह सरकारी गवाह के तौर पर मददगार साबित होंगे. इस मामले में पिछले महीने फरवरी में राजीव सक्सेना की तरफ से अर्जी लगाकर सरकारी गवाह बनने की पेशकश की गई थी. जिसके बाद कोर्ट ने ईडी को नोटिस किया और फिर कोर्ट में राजीव सक्सेना के बयान दर्ज होने के बाद कोर्ट में इसकी स्वीकृति दे दी गई.

Advertisement
X
राजीव सक्सेना
राजीव सक्सेना

Advertisement

अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे में आरोपी बनाए गए दुबई के कारोबारी राजीव सक्सेना के सरकारी गवाह बनने का रास्ता साफ हो गया है. ईडी ने गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट को बताया है कि वह सरकारी गवाह के तौर पर राजीव सक्सेना को स्वीकार करने को तैयार है. राजीव सक्सेना अगस्ता वेस्टलैंड केस से जुड़े वो तमाम राज और सबूत जांच एजेंसी के साथ साझा करने को तैयार हो गए हैं. इनकी गवाही इस मामले में कई आरोपियों के लिए बचना मुश्किल कर सकते हैं. ईडी ने गुरुवार को कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान कहा कि राजीव सक्सेना इस मामले में हमारा मुख्य गवाह होगा.

राजीव सक्सेना ने कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई के दौरान कहा कि वह इस मामले में जांच एजेंसी की मदद करना चाहते हैं और वह सरकारी गवाह के तौर पर मददगार साबित होंगे. इस मामले में पिछले महीने फरवरी में राजीव सक्सेना की तरफ से अर्जी लगाकर सरकारी गवाह बनने की पेशकश की गई थी. जिसके बाद कोर्ट ने ईडी को नोटिस किया और फिर कोर्ट में राजीव सक्सेना के बयान दर्ज होने के बाद कोर्ट में इसकी स्वीकृति दे दी गई.

Advertisement

जब राजीव सक्सेना का बयान कोर्ट में दर्ज किया गया तो जज ने सक्सेना से पूछा कि क्या आप ये जानते हैं सरकारी गवाह बनने के बाद भी दोषी पाए जाने पर आपको सजा हो सकती है. इस पर राजीव सक्सेना ने कहा कि वे इससे वाकिफ हैं. उन्होंने कहा कि वे सभी बातें स्पष्ट तौर पर कोर्ट को बताएंगे क्योंकि उनका इरादा कोई बात छुपाने का नहीं है. सक्सेना ने कोर्ट को बताया कि काफी सोच विचार करने के बाद गवाह बनने का फैसला किया है. साथ ही सरकारी गवाह बनने के लिए किसी ने उन पर दबाव भी नहीं डाला है. मैं अपनी गवाही निष्पक्ष तरीके से देना चाहता हूं. बीमार होने के बाद राजीव सक्सेना 25 फरवरी को कोर्ट से नियमित जमानत भी दी जा चुकी है.

सक्सेना को 31 जनवरी को दुबई से प्रत्यर्पण कर लाया गया था. राजीव सक्सेना दुबई की दो कंपनियां यूएचवाई और मैट्रिक्स होल्डिंग्स के निदेशक है. अगस्ता वेस्टलैंड मामले मे ईडी उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. जांच एजेंसी ने कोर्ट में दाखिल की अपनी चार्जशीट में कथित बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल, अगस्ता वेस्टलैंड और फिनमैक्कानिका के पूर्व निदेशक गिसेप्पे ओर्सी और ब्रूनी स्पैग्नोलिनी, वायुसेना के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी के अलावा राजीव सक्सेना की पत्नी शिवानी का भी नाम शामिल है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement