scorecardresearch
 

श्रीनिवासन ने बोला 'झूठ', गुरुनाथ ही हैं CSK के मालिक!

बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के एक और झूठ की पोल खुल गई है. दरअसल, श्रीनिवासन ने कहा था कि चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ गुरुनाथ मयप्पन का कोई भी रिश्‍ता नहीं है, लेकिन एक ई-मेल ने हकीकत बयां कर दी है.

Advertisement
X
एन श्रीनिवासन
एन श्रीनिवासन

बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के एक और झूठ की पोल खुल गई है. दरअसल, श्रीनिवासन ने कहा था कि चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ गुरुनाथ मयप्पन का कोई भी रिश्‍ता नहीं है, लेकिन एक ई-मेल ने हकीकत बयां कर दी है.

Advertisement

ये मेल आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला ने लिखा था, जिसे हर टीम के मालिकों को भेजा गया था. राजीव शुक्ला ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए गुरुनाथ मयप्पन को ई-मेल भेजा था. आपको बता दें कि राजीव शुक्ला ने यह ईमेल 24 दिसंबर 2011 को भेजा था.

गौरतलब है कि फिक्सिंग-सट्टेबाजी प्रकरण में गुरुनाथ मयप्पन का नाम आने के बाद इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड ने एक बयान में कहा था कि गुरुनाथ मयप्पन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की चेन्नई सुपर किंग्स टीम के ना तो मालिक हैं, ना मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं और न ही टीम के प्रमुख हैं.

इस मेल के सामने आने के बाद यह सवाल उठता है कि क्या एन श्रीनिवासन सरेआम झूठ बोल रहे हैं? क्या वह अपने दामाद गुरुनाथ को बचाने की कोशिश में जुटे हैं?

इससे पहले, रविवार को श्रीनिवासन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस्तीफे की मांग को खारिज कर दिया था. अपने दामाद गुरुनाथ मयप्‍पन पर लगे आरोपों को लेकर कहा, 'सारे आरोपों की निष्‍पक्ष जांच कराऊंगा. चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने गुरुनाथ मयप्‍पन को सस्‍पेंड कर दिया है. रही बात मयप्‍पन की नियुक्ति को लेकर, तो इसमें मेरा कोई रोल नहीं है. साथ ही बीसीसीआई बिना डरे कार्रवाई करेगी.'

Advertisement
Advertisement