केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की बेटी की रविवार को नागपुर में शादी हुई जिसमें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, वेंकैया नायडू, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस समेत कई बड़ी राजनीतिक हस्तियां शामिल हुईं.
गडकरी की सबसे छोटी बेटी केतकी का विवाह आदित्य कासखेदिकर के साथ हुआ. केतकी गडकरी की तीन संतानों में सबसे छोटी है जबकि आदित्य अमेरिका में फेसबुक में काम करते हैं.
Leaders arrive for wedding ceremony of Union Minister Nitin Gadkari's daughter in Nagpur, Maharashtra pic.twitter.com/rrCTWPEcM5
— ANI (@ANI_news) December 4, 2016
असम के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, प्रकाश जावड़ेकर, हंसराज अहीर, पीयूष गोयल, योगगुरु रामदेव और पूर्व विमानन मंत्री एवं वरिष्ठ राकांपा नेता प्रफुल पटेल आदि इस मौके पर मौजूद अतिविशिष्ट हस्तियां थीं.
राजनाथ सिंह और अमित शाह रविवार सुबह विवाह स्थल आए, फड़णवीस और अन्य शनिवार की रात पहुंचे थे. महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल, सुभाष देशमुख, पंकजा मुंडे , गिरीश महाजन, सदाभाउ खोतकर और गिरीश देशमुख भी इस अवसर पर उपस्थित थे. नागपुर के रहने वाले केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के दो बेटे निखिल और सारंग हैं.