किसी जमाने में आरएसएस के थिंक टैंक कहे जाने वाले गोविंदाचार्य ने बीजेपी की नई टीम पर कहा कि इसे देख कर ऐसा लग रहा है जैसे राजनाथ सिंह मंदिर के बाहर प्रसाद बांट रहे हों.
गोविंदाचार्य ने कांग्रेस और बीजेपी को एक साथ लताड़ते हुए कहा कि राजनाथ सिंह बीजेपी के मनमोहन सिंह की तरह काम कर रहे हैं. हालांकि राजनाथ की नई टीम में उमा भारती को उपाध्यक्ष पद दिया गया है, जो गोविंदाचार्य की करीबी थीं.
उल्लेखनीय है कि गोविंदाचार्य ने नरेंद्र मोदी को लेकर पहले ही कहा है कि वह प्रधानमंत्री बनने लायक नहीं हैं, उससे अच्छा प्रधानमंत्री कांग्रेस के दिग्विजय सिंह साबित हो सकते हैं. मोदी को बीजेपी के संसदीय बोर्ड में शामिल किया गया है.
राजनीतिक चिंतक के रूप में चर्चित केएन गोविंदाचार्य देश में नया राजनीतिक विकल्प पेश करने पर विचार कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने 350 राजनीतिक व्यक्तियों व समूहों को चिह्नित किया है, जिन्हें जोड़ने की मुहिम चल रही है. अप्रैल के अंत में इनका एक लघु गोलमेज सम्मेलन भी होगा.