भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को भाजपा संसदीय बोर्ड का सदस्य बनाने के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि मोदी सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं.
राजनाथ ने मध्य महाराष्ट्र के औरंगाबाद और जालना जिलों के सूखा प्रभावित क्षेत्रों के दो दिवसीय अपने दौरे के लिए चिकलताना हवाई अड्डा पहुंचने पर संवाददाताओं से कहा, 'मोदी को भाजपा संसदीय बोर्ड का सदस्य बनाया गया है क्योंकि वह आज सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं.' यह पूछे जाने पर कि पार्टी अध्यक्ष के उनके पूर्ववर्ती कार्यकाल में बोर्ड में मोदी को शामिल क्यों नहीं किया गया, सिंह ने कहा, 'यह जनता की राय पर आधारित था. उन्हें संसदीय बोर्ड में शामिल करने का निर्णय भी जनता की राय पर ही आधारित है.'
गत वर्ष के अंत में भाजपा अध्यक्ष पद संभालने वाले राजनाथ ने कल अपनी टीम के 74 सदस्यों के नामों की घोषणा की थी. 62 वर्षीय मोदी भाजपा के एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्हें पार्टी के 12 सदस्यीय बोर्ड में शामिल किया गया है. महाराष्ट्र में व्यापक तौर पर प्रतिद्वंद्वी के तौर पर देखे जाने वाले पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी और पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे से संबंधित एक प्रश्न के उत्तर में राजनाथ ने दोनों नेताओं में कोई मतभेद होने से इनकार किया और कहा कि दोनों ही नेता राज्य का नेतृत्व करने में सक्षम हैं.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी सूखा प्रभावित मराठवाड़ा के लोगों को हर संभव सहायता मुहैया कराएगी. सिंह ने इसके बाद चटगांव स्थित संभाजी राजे सहकारी चीनी मिल का दौरा किया और फिर चारा शिविर देखने गए. उन्होंने पिंपरी और भकरवाड़ी गांवों के किसानों से बातचीत की. भाजपा अध्यक्ष ने अपना दोहपर का भोजन भकरवाड़ी के एक किसान के यहां किया.