scorecardresearch
 

सियासी भंवर में मोदी की ताजपोशी, 'सुमो' बोले- देश का मूड भांपने में नाकाम रहे आडवाणी

एक बार फिर सियासी भंवर में फंस गई है बीजेपी में नरेंद्र मोदी की ताजपोशी. 13 या 17 सितंबर को मोदी के सिर प्रधानमंत्री उम्मीदवारी का सेहरा सजने की उम्मीद फिर से खटाई में पड़ती दिख रही है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

एक बार फिर सियासी भंवर में फंस गई है बीजेपी में नरेंद्र मोदी की ताजपोशी. 13 या 17 सितंबर को मोदी के सिर प्रधानमंत्री उम्मीदवारी का सेहरा सजने की उम्मीद फिर से खटाई में पड़ती दिख रही है.

Advertisement

आडवाणी को मनाने में जुटे पार्टी के दिग्गज
मोदी की ताजपोशी के बीच सबसे बड़ा रोड़ा हैं पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी. बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी मिलकर आडवाणी को समझा चुके हैं, लेकिन आडवाणी इस बात पर अड़े हैं कि 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव तक मोदी के नाम की घोषणा को रोक दिया जाए.

मुरली मनोहर जोशी भी हुए मोदी के खिलाफ
अब मुरली मनोहर जोशी ने भी नया शिगूफा छोड़ दिया है. जोशी के मुताबिक, 'बीजेपी के मुख्यमंत्रियों की राय लो, फिर तय करो कि मोदी की ताजपोशी का ऐलान विधानसभा चुनावों से पहले होना चाहिए या नहीं.'

मोदी को लेकर दो धड़ों में बंटी बीजेपी...
कुल मिलाकर एक बार फिर से मोदी पर बीजेपी की लड़ाई पर्दे से बाहर आ गई है. मोदी की ताजपोशी की तारीख पर दो धड़ों में बंटती दिख रही है बीजेपी. इधर मोदी की जल्द ताजपोशी पर अड़ंगा लगा तो उधर मोदी समर्थक बैटिंग के लिए तैयारी के साथ मैदान में उतर आए.

Advertisement

मोदी के समर्थन में उतरे 'सुमो'
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार (सुमो) मोदी का ट्वीट देखकर आप हैरान रह जाएंगे. सुमो की ट्वीट से बीजेपी की अंदरूनी कलह जगजाहिर हो रही है. सुशील मोदी ने ट्वीट किया, 'आडवाणीजी देश का मूड भांपने में नाकाम रहे. आडवाणीजी ने खुद अटलजी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित किया था. उन्हें नरेंद्र मोदी को भी खुद से पीएम उम्मीदवार घोषित करना चाहिए.'

दूसरे नेता भी 13 सितंबर को मोदी की ताजपोशी के ऐलान के पक्ष में हैं. सीपी ठाकुर ने भी कहा है कि 13 सितंबर को ऐलान होना चाहिए.

मोदी को लेकर राजनाथ का प्लान
बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह चाहते हैं कि 13 सितंबर या नहीं तो 17 सितंबर (मोदी का जन्मदिन) को पीएम उम्मीदवारी की ताजपोशी मोदी को जन्मदिन तोहफे के रूप में दिया जाए, लेकिन जब घर के लोग ही प्लान में पलीता लगा रहे हैं तो राजनाथ क्या करेंगे, लेकिन मोदी की राह में रोड़ा आने से संघ की खलबली एक बार फिर बढ़ गई है. खबर है कि गुरुवार को गांधीनगर में संघ प्रमुख भागवत और नरेंद्र मोदी की मुलाकात हो सकती है.

Advertisement
Advertisement