अपने बेटे पंकज सिंह को लेकर अफवाहों पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सफाई दी है कि उनके परिवार के बारे में गलत खबरें फैलाई जा रही है. राजनाथ सिंह ने तो यहां तक कह दिया कि अगर एक भी आरोप सिद्ध हुए तो वह राजनीतिक जीवन को ठोकर मार देंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी इन अफवाहों को कोरा झूठ करार दिया है.
राजनाथ सिंह ने कहा, 'पिछले कुछ दिनों से लगातार मेरे और मेरे परिवार के बारे में अफवाहें फैलाई जा रही हैं. मैंने सोचा था कि अफवाहों का कोई सिर-पैर तो होता नहीं है, यह सिलसिला जल्द ही खत्म हो जाएगा. पर इसमें कोई सुधार नहीं आया. यह निरंतर बढ़ता ही जा रहा है. मैं देश की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जिस दिन मेरे और मेरे परिवार के किसी सदस्य के खिलाफ कोई आरोप प्रथमदृष्टया भी साबित हो जाता है. तो उस दिन इस राजनीति को ठोकर मारकर घर बैठ जाऊंगा.'
अफवाहों को लेकर राजनाथ सिंह ने अपनी शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से की. उन्होंने कहा, 'मैंने इसके बारे में प्रधानमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से बात की है. प्रधानमंत्री जी खुद इसे लेकर चकित थे. प्रधानमंत्री और अमित शाह दोनों साथ बैठे थे तब मैंने इसका जिक्र किया. मैंने इस बारे में आरएसएस से कोई बात नहीं की.
पीएमओ ने भी आरोप को कोरा झूठ बताया
गृहमंत्री राजनाथ सिंह मामले में पीएमओ ने अफवाह को कोरी बकवास बताया है. पीएमओ के मुताबिक सरकार की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. पीएमओ ने कहा कि राजनाथ के परिवार पर लगाए गए आरोप पूरी तरह गलत है.
पंकज सिंह पर लगा था घूस लेने का आरोप
पिछले 30-40 दिनों से दिल्ली के राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा गर्म रही कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंकज सिंह को जमकर फटकार लगाई. खबरें आईं कि मोदी ने राजनाथ सिंह और पंकज सिंह को अपने दफ्तर में बुलाया और पूछा कि क्या चल रहा है. इस दौरान पंकज ने अपने कामकाज का ब्योरा पीएम को दिया. अंत में पीएम ने पंकज सिंह से कहा कि आपने जो ट्रांसफर कराने के लिए किसी पुलिस अधिकारी से पैसे लिए थे उसे लौटा दीजिए. शुरुआत में तो इस खबर की न तो कभी पुष्टि हुई और न ही खंडन. लेकिन अब पीएमओ और राजनाथ सिंह इसे बकवास करार दे रहे हैं.
कई नेताओं ने पार्टी के आंतरिक मतभेद को ओर इशारा किया है. मामला तूल न पकड़े इसलिए पीएमओ को खुद इस मामले पर सफाई देनी पड़ी.