सरकार ने प्याज और आलू के दामों पर लगाम कसने के लिए जमाखोरों पर छापे मारने सहित कई उपायों का गुरुवार को ऐलान किया. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग और दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और कहा कि प्याज के उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए गए हैं.
दिल्ली के खुदरा बाजार में प्याज के दाम 30 रूपये प्रति किलो तक चढ़ गए हैं जो पिछले महीने 21 रुपये प्रति किलो थे. इसी तरह आलू के दाम भी 22 रुपये से बढ़कर 28 रूपये प्रति किलो पर पहुंच गये हैं.
राजनाथ ने संवाददाताओं को बताया कि संदिग्ध जमाखोरों के खिलाफ छापे मारने के निर्देशों का पालन करते हुए गुरुवार को 540 जगहों पर तलाशी ली गई. उन्होंने कहा कि पिछले माह 1082 छापे मारे गये. राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है और फिलहाल वह गृह मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में है.
UPA-2 पर मढ़ा दोष
गृह मंत्रालय ने कहा कि उन्होंने निर्देश दिया है कि जमाखोरी के खिलाफ अभियान जारी
रहे और आम जनता को अधिकतम राहत मुहैया कराई जाए. मूल्यवृद्धि के लिए पूर्ववर्ती
यूपीए सरकार पर दोषारोपण करते हुए गृह मंत्री ने कहा, 'यूपीए-2 ने हमारी अर्थव्यवस्था
को खस्ताहाल कर दिया. अब इसे पटरी पर लाने में कुछ समय लगेगा. हम ऐसा करने
के लिए आश्वस्त हैं तथा हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि मूल्य नहीं
बढ़ेंगे.'