बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने वर्ष 2002 में गोधरा ट्रेन अग्निकांड के बाद हुए दंगों की ओर परोक्ष रूप से इशारा करते हुए शनिवार को मुस्लिम समुदाय से उसे ‘नजरंदाज’ करने की अपील की.
राजनाथ ने कहा, ‘हो सकता है कि कुछ घटनाएं घटी हों लेकिन क्या हम उन्हें नजरंदाज नहीं कर सकते? घटनाएं होती रही हैं और साल 2002 से पहले देश में 13 हजार सांप्रदायिक दंगे हुए हैं. राजस्थान ने भैरो सिंह शेखावत और वसुंधरा राजे का शासन देखा है लेकिन तब अल्पसंख्यकों के साथ कोई भेदभाव नहीं हुआ.’
उन्होंने कहा, ‘मैं आप (मुस्लिम) सभी के बीच विश्वास बनाना चाहता हूं कि हमारे कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है. ब्रिटिशों ने ‘फूट डालो और शासन करो’ नीति पर शासन किया लेकिन स्वतंत्रता के 66 सालों बाद भी सरकारें हिंदू और मुस्लिमों के बीच दूरियों को भरने में सफल नहीं हुई हैं.’
उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी शासित राज्यों में समुदाय के साथ कोई भेदभाव हुआ है कि लोग उनसे संपर्क कर सकते हैं.