scorecardresearch
 

राजनाथ सिंह बोले- कांग्रेस के जहाज में छेद, अब डूबने से कोई नहीं बचा सकता

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. केंद्र में एनडीए सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आयोजित विकास पर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है और अब उसे कोई नहीं बचा सकता.

Advertisement
X
बिलासपुर रैली में राजनाथ सिंह
बिलासपुर रैली में राजनाथ सिंह

Advertisement

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. केंद्र में एनडीए सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आयोजित विकास पर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है और अब उसे कोई नहीं बचा सकता.

'जोगी ने किया कांग्रेस के जहाज में छेद'
छत्तीसगढ़ के सियासी हालात का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि राज्य में पिछले चुनाव में कांग्रेस मजबूत स्थिति में थी लेकिन अब अजीत जोगी ने उस जहाज में छेद कर दिया है और अब उसे डूबने से कोई नहीं बचा सकता. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीत जोगी ने हाल ही में पार्टी हाईकमान पर आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दिया था. जोगी ने नई पार्टी बनाने का भी ऐलान किया है.

Advertisement

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि देश की सीमाएं सुरक्षित है और घुसपैठ में कमी आई है. वहीं उन्होंने माओवादियों से हिंसा का रास्ता छोड़ने की अपील की है. राजनाथ सिंह ने बिलासपुर जिले के सकरी गांव में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की सीमाएं सुरक्षित हैं तथा आतंकवादियों की घुसपैठ में पचास प्रतिशत तक की कमी आई है. हमारे जवान बड़ी मुस्तैदी से सुरक्षा कार्य को अंजाम दे रहे हैं.

सिंह ने इस दौरान आतंरिक सुरक्षा और विशेषकर छत्तीसगढ़ की नक्सल समस्या का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भारत में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. नक्सलवादियों को हिंसा छोड़नी होगी. उन्होंने अपील की कि माओवादी हिंसा छोड़कर बातचीत का रास्ता अपनाएं तभी समस्या का उचित निदान संभव है.

केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार को दो वर्ष पूरे होने पर विकास पर्व और हितग्राही सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, गरीब परिवारों के लिए मुफ्त में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने वाली उज्ज्वला योजना, नौजवानों के लिए कौशल विकास योजना, स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण और अधोसंरचना विकास के लिए सड़कों का जाल बिछाने की योजनाओं के कारण पूरा देश तेजी से विकास पथ पर अग्रसर है.

Advertisement

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लिया और कहा कि कांग्रेस की सरकार पर भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप लगे. कई मंत्रियों को जेल की हवा खानी पड़ी. लेकिन केंद्र में मोदी सरकार का दामन साफ है.

एनडीए सरकार की गिनाईं उपलब्धियां
राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार लगातार जनता के हित में काम कर रही है और कांग्रेस के शासन में सिस्टम में आई कमियों को ठीक कर लगातार लोगों के हित में काम हो रहा है. इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह भी मौजूद थे.

विकास पर्व मना रही है बीजेपी
गौरतलब है कि बीजेपी केंद्र सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर देश भर में विकास पर्व मना रही है. इसके तहत देश के अलग-अलग हिस्सों में कार्यक्रम आयोजित कर पार्टी के नेता जनता को सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दे रहे हैं.

Advertisement
Advertisement