राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री के तौर पर अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर मोजाम्बिक जा रहे हैं. वह 28-30 जुलाई को मोजाम्बिक की राजकीय यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान वह मोजाम्बिक के राष्ट्रपति, रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री और देश के आंतरिक मामलों के मंत्री से मुलाकात करेंगे. यात्रा के दौरान वह दो तेज इंटरसेप्टर नौका और 44 एसयूवी मोजाम्बिक को देंगे.
यात्रा के दौरान भारत दो तेज इंटरसेप्टर नौकाओं और 44 एसयूवी को मोजाम्बिक को सौंपेगा. इस यात्रा के दौरान राजनाथ सिंह, तीन अहम समझौते पर भी हस्ताक्षर करेंगे. यह समझौते एक्सक्लूसिव इकोनॉमिक जोन सर्विलांस को लेकर हैं. रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत करने और विस्तार करने के लिए व्हाइट शिपिंग जानकारी और हाइड्रोग्राफी पर हस्ताक्षर किए जाएंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ रक्षा सचिव संजय मित्रा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मोजाम्बिक यात्रा पर जाएंगे. रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, जुलाई 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस अफ्रीकी देश की यात्रा के बाद भारत और मोजाम्बिक के बीच द्विपक्षीय संबंधों में और सुधार हुआ है.