scorecardresearch
 

गृह मंत्री ने PM को बताया असहिष्णुता का शि‍कार, बोले- यूपी चाहे तो हम दादरी की CBI जांच को तैयार

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को लोकसभा में भारी हंगामे के बीच असहनशीलता के मुद्दे पर सरकार का पक्ष रखा. इस दौरान उन्होंने विपक्ष को खबरदार करते हुए कहा कि हम सहिषणु हैं और हमेशा रहेंगे.

Advertisement
X
लोकसभा में गृह मंत्री राजनाथ सिंह
लोकसभा में गृह मंत्री राजनाथ सिंह

Advertisement

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को लोकसभा में भारी हंगामे के बीच असहनशीलता के मुद्दे पर सरकार का पक्ष रखा. इस दौरान उन्होंने विपक्ष को खबरदार करते हुए कहा कि हम सहिषणु हैं और हमेशा रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि भारत में अगर कोई असहिष्णुता का सबसे ज्यादा शिकार हुआ है तो वह भारतीय जनता पार्टी हुई है, प्रधानमंत्री हुए हैं.

अपने बयान में गृह मंत्री ने कहा, 'हम संसद के सभी सदस्यों के विचारों का सम्मान करते हैं. सहिष्णुता हमारे खून में है. देश में विपक्षों के आरोपों से असहिष्णुता का अगर कोई शि‍कार हुआ है तो वह बीजेपी है. तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.'

'तीन बार बना असहिष्णुता का माहौल'
राजनाथ ने आगे कहा कि देश में तीन बार असहिष्णुता का माहौल बना था. पहली बार जब धर्म के आधार पर देश का बंटवारा किया गया. दूसरी बार जब देश में इमरजेंसी इम्पोर्ट की गई और तीसरी बार जब देश में 1984 के सिख दंगे हुए. उन्होंने कहा कि देश में तथाकथित असहिष्णुता का बनावटी महौल पैदा किया जा रहा है. गृह मंत्री ने इस दौरान दुनिया के मुस्लिम देशों से भारत की तुलना भी की, जिसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया.

Advertisement

कांग्रेस नेता मल्लि‍कार्जुन खड़गे ने कहा कि गृह मंत्री दुनिया की बात तो कर रहे हैं, लेकिन देश में हुई घटनाओं का जिक्र नहीं कर रहे. दादरी के मुद्दे पर बोलना चाहिए तो वह अरब देशों के नाम गिना रहे हैं. सीपीएम नेता मुहम्मद सलीम समेत दूसरे विपक्षी सांसदों ने इस पर शोर शुरू किया तो स्पीकर सुमित्रा महाजन ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, 'आपने चर्चा की मांग की, सरकार से जवाब मांगा है तो जवाब सुनना भी होगा.'

दादरी पर हम सीबीआई जांच के लिए तैयार
हंगामा शांत होने के बाद राजनाथ सिंह ने फिर से अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, 'दादरी की घटना के बारे में हमें जैसे ही जानकारी मिली, हमने राज्य सरकार को एडवायजरी जारी की. हमें अखलाक की मौत का दुख है. ऐसी घटना की हम कड़ी निंदा करते हैं. अगर यूपी सरकार चाहे तो सरकार दादरी घटना की सीबीआई जांच के लिए भी तैयार है.' गृह मंत्री ने कहा कि यूपी सरकार की रिपोर्ट में दादरी को सांप्रदायिक हिंसा की घटना नहीं बताया गया है.

राजनाथ सिंह ने कहा कि देश की छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा, 'गृह मंत्री होने के नाते और प्रधानमंत्री की ओर से भी मैं यह कह रहा हूं कि यदि कोई देश का माहौल खराब करने का प्रयास करेगा तो उसकी खैर नहीं.'

Advertisement
Advertisement