उधमपुर के आतंकी हमले पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को संसद में बयान दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि सरकार हमले में शहीद हुए जवानों को वीरता पुरस्कार देने पर विचार कर रही है.
गृह मंत्री ने हमले में शहीद हुए जवानों को उनके अदम्य साहस और शौर्य के लिए सलाम किया. गृह मंत्री ने बताया कि जिंदा पकड़े गए आतंकी का नाम मोहम्मद नावेद उर्फ उस्मान है और वह पाकिस्तान के फैसलाबाद का रहने वाला है, जबकि मारे गए आतंकी का नाम मोमिन है.
The arrested terrorist has revealed his name to be Mohd Naved alias Usman. He has said he is from Faisalabad,Pakistan-Rajnath Singh in RS
— ANI (@ANI_news) August 6, 2015
गृह मंत्री ने कहा, 'हम ग्रामीणों के अदम्य साहस की प्रशंसा करते हैं जिन्होंने आतंकी को धर दबोचा. ग्रामीणों को पुरस्कृत करने के लिए राज्य सरकार से अनुरोध करते हैं.' हालांकि राजनाथ का बयान खत्म होते ही सदन में फिर शोरगुल होने लगा.