scorecardresearch
 

बंगाल: राजनाथ ने कहा- 23 जनवरी को जारी किए जाएंगे नेताजी से जुड़े दस्‍तावेज

ममता सरकार पर बरसे राजनाथ सिंह, कहा- मालदा में जो हुआ मुझे उसका अफसोस है. लेकिन आप देखि‍ए कि प्रदेश में खुद पुलिसवाले भी सुरक्षि‍त नहीं हैं. टीएमसी राज्य में सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है.

Advertisement
X
गृह मंत्री राजनाथ सिंह
गृह मंत्री राजनाथ सिंह

Advertisement

पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. ऐसे में गृहमंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को उत्तरी 24 परगना में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे तो एक ओर जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन किया, वहीं बीते महीने मालदा में हुई हिंसा पर भी कार्रवाई का भरोसा दिया.

गृह मंत्री ने ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल में 'मां माटी और मानुष' सुरक्षि‍त नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि मालदा की घटना के पीछे जिनका भी हाथ है, उन गुनहगारों को सामने लाया जाएगा और उनपर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.'

राजनाथ सिंह ने आगे कहा, 'मालदा में जो हुआ मुझे उसका अफसोस है. लेकिन आप देखि‍ए कि प्रदेश में खुद पुलिसवाले भी सुरक्षि‍त नहीं हैं. टीएमसी राज्य में सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है.'

Advertisement

घुसपैठियों को मिला करारा जवाब
गृह मंत्री ने देश में घुसपैठ की समस्या पर बोलते हुए कहा कि अगर पड़ोसी मुल्कों से घुसपैठ को किसी ने मुंह तोड़ जवाब दिया है तो वह हमारी बीएसएफ है. सिंह ने कहा, 'घुसपैठ बंद होनी चाहिए और हम इसके लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं. थोड़ा समय जरूर लगेगा, लेकिन हम देश की सीमाओं को पुरी तरह सुरक्ष‍ित किया जाएगा. हम बांग्लादेश की सीमा को भी सुरक्ष‍ित करेंगे.'

'नेताजी की गुमशुदगी अभी तक रहस्य'
सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, 'उनकी गुमशुदगी अभी तक रहस्य है. हम सच सामने लाने को प्रतिबद्ध हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वादा किया है कि नेताजी से जुड़ी सभी फाइलों को 23 जनवरी को अवर्गीकृत किया जाएगा.'

Advertisement
Advertisement