scorecardresearch
 

सीमा पर पाकिस्‍तान की गुस्‍ताखी जारी, पीएम मोदी बोले- मुंहतोड़ जवाब दे BSF

पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लघंन पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह शनिवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले. पीएम की तरफ से बीएसएफ को आदेश मिला है कि वो सीमापार से होने वाली फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे.

Advertisement
X
पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लघंन
पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लघंन

पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लघंन पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह शनिवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले. पीएम आवास पर मोदी और राजनाथ की मुलाकात करीब डेढ़ घंटे तक चली. इस दौरान पाकिस्तानी फायरिंग पर बातचीत हुई. पीएम की तरफ से बीएसएफ को आदेश मिला है कि वो सीमापार से होने वाली फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे.

Advertisement

बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने कहा, 'पाकिस्‍तान को सबक सिखाने की जरूरत है. लातों का भूत बातों से नहीं मानेगा.' बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पाकिस्तान को उसके किए की सजा चुकानी पड़ेगी.

लेकिन सीमा पर पाकिस्तान की गुस्ताखी जारी है. शनिवार रात 10 बजे जम्मू के आर एस पुरा सेक्टर और अरनिया सीमा पर फिर भारी गोलाबारी और फायरिंग शुरू हो गई है. बीती रात भी सीमा पर सटे कई चौकियों पर पाक की ओर से फायरिंग हुई. शुक्रवार रात जम्मू के आएरस पुरा सेक्टर में पाक रेंजर्स की ओर से हुई फायरिंग में 2 नागरिकों की मौत हो गई जबकि 5 घायल हो गए. मारे गए लोगों में बाप-बेटे शामिल हैं. जबकि घायलों में एक बीएसएफ का जवान भी शामिल है. सभी घायलों को जम्मू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

शुक्रवार रात करीब एक बजे से पाक की ओर से फायरिंग शुरू हुई थी. इस दौरान पाक रेंजर्स ने कई चौकियों को निशाना बनाया. पाकिस्‍तान की ओर से गोलीबारी सुबह तक जारी रही. पाकिस्तानी रेंजर्स ने मोर्टार भी दागे. भारत ने भी पाक की फायरिंग का जवाब दिया. बीएसएफ के जवानों ने जवाबी फायरिंग की. सेना के मुताबिक, पाक सैनिकों ने पुंछ के हमीरपुर सेक्टर में भी सीजफायर का उल्लंघन किया.

शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. सेना को इलाके में लश्कर के आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली. सूचना मिली कि एक घर में 3-4 आतंकी छिपे हैं. इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की नाकेबंदी की.

इस दौरान पाकिस्‍तान की एक और नापाक साजिश का पर्दाफाश हुआ है. अखनूर सेक्टर में सीमा पर 50 मीटर लंबी सुरंग मिली है.

 

Advertisement
Advertisement