scorecardresearch
 

राजनाथ के खिलाफ भगवा ब्रिगेड का हल्ला बोल

हिंदुत्व व राममंदिर आंदोलनों में हमेशा उदारवादी छवि के रहे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह अब भगवा ब्रिगेड के निशाने पर आ गए हैं. एक खेमा उन्हें लखनऊ में घेरने की रणनीति बना रहा है. विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़ि‍या संतों-धर्माचार्यों के अपमान पर नाराज बताए जा रहे हैं.

Advertisement
X
राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह

हिंदुत्व व राममंदिर आंदोलनों में हमेशा उदारवादी छवि के रहे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह अब भगवा ब्रिगेड के निशाने पर आ गए हैं. एक खेमा उन्हें लखनऊ में घेरने की रणनीति बना रहा है. विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़ि‍या संतों-धर्माचार्यों के अपमान पर नाराज बताए जा रहे हैं.

Advertisement

 

विहिप ने टिकट वितरण में अयोध्या की सांस्कृतिक सीमा को प्रदूषित करने तक का आरोप लगाते हुए हिंदुत्व व राममंदिर विरोधियों के नाम गिनाते हुए टिकट देने पर सख्त आपत्ति जताई है. स्वामी चिन्मयानंद व श्रीराम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य पूर्व सांसद डॉ. रामविलास दास वेदांती का टिकट कटने से बौखलाई है. विहिप प्रवक्ता शरद शर्मा कहते हैं कि विहिप संतों के साथ है, हमारा उद्देश्य साफ है कि ऐसे लोगों को संसद में भेजा जाए, जो राममंदिर बनाने व गोरक्षा कानून लाने का काम करें.

मोदी को यह नहीं भूलना चाहिए कि सबसे पहले संतों-धर्माचार्यों ने ही कुंभ मेले में उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में देखने की इच्छा जताई थी. टिकटों की बंदरबांट पर विहिप को कड़ी आपत्ति है. विहिप प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा कि मंदिर आंदोलन के सिर्फ पांच कट्टर समर्थकों को टिकट मिला है. इसमें झांसी से उमा भारती, फतेहपुर से निरंजन ज्योति, बहराइच से सावित्रि बाई फुले, गुना से पूर्व बजरंगदल के संयोजक उदयभान सिंह व झारखंड से कामेश्वर चौपाल शामिल हैं

Advertisement

अंबेडकरनगर से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. हरिओम पांडेय (अंबेडकरनगर), गोंडा से कीर्तिवर्धन सिंह, डुमरियागंज से जगदंबिका पाल और कैसरगंज से उम्मीदवार बृजभूषणशरण सिंह पर विहिप ने आपत्ति जताई है.

Advertisement
Advertisement