देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी आज 89 साल के हो गए. सुबह से ही अलग-अलग पार्टियों के नेता उन्हें घर जाकर बधाई दे रहे हैं. ऊपर जो तस्वीर आपको दिख रही है, उसे बीजेपी के मौजूदा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने 5 घंटे पहले अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया. इस तस्वीर में उनके साथ डॉ. हर्षवर्धन भी नजर आ रहे हैं.
तस्वीर में देखा जा सकता है कि डॉ. हर्षवर्धन ने अटल को पार्टी का झंडा थमाया तो वह खिलखिला उठे. इस तस्वीर को साझा करते हुए राजनाथ ने फेसबुक पर लिखा, 'अपने प्यारे नेता और पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.'
खबर लिखे जाने तक इस तस्वीर को करीब 41,300 लाइक और 3800 शेयर मिल चुके थे. अटल बिहारी वाजपेयी लंबे समय से बीमार रहते हैं. अब वह कभी भी सार्वजनिक मंच पर नजर नहीं आते.
भारत के 10वें प्रधानमंत्री अटल 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में जन्मे थे. वह जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में थे और इसके अध्यक्ष भी रहे. मोरारजी देसाई की सरकार में वह विदेश मंत्री भी रहे.
9 बार वह लोकसभा और दो बार राज्यसभा से सांसद रहे. वह एकमात्र सांसद हैं जो चार अलग-अलग राज्यों (यूपी, एमपी, गुजरात, दिल्ली) की सीटों से लड़े और जीते. आजीवन अविवाहित रहने वाले अटल अपनी समन्वयवादी छवि और कविताओं के लिए भी जाने जाते थे. बतौर वक्ता भी उन्हें बहुत पसंद किया जाता है. उनकी कविता की कुछ किताबें भी प्रकाशित हुई हैं.