बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी पार्टी के फायरब्रांड नेता और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के मुरीद हो गए हैं. उन्होंने कहा कि गुजरात में मोदी की हैट्रिक ऐतिहासिक जीत है. उन्होंने मोदी को माला पहनाकर उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देने की ओर इशारा किया.
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद् की तीन दिवसीय बैठक के दूसरे दिन शनिवार को पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पर गुजरात के विकास मॉडल की प्रशंसा हुई है. पूरी दुनिया आज मोदी के काम की कायल है. उन्होंने सबसे खडे़ होकर मोदी के लिए तालियां बजाकर स्वागत करने का आग्रह किया.
उनके आग्रह पर सभा तालियों और मोदी के जयकारों से गूंज उठी. पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजनाथ ने कहा कि हमारे सामने कठिन चुनौतियां खड़ी है और हम हर चुनौतियों से जरूर पार पाएंगे.
साधा केंद्र सरकार पर निशाना
राजनाथ ने कहा महाकुंभ में सरकार की बदइंतजामी के चलते इस पवित्र अवसर पर कई लोगों की मौत हो गई. हैदराबाद में भी सरकार की लापरवाही की वजह से कई लोगों की जानें गईं. ये सरकार हर मोर्चे पर विफल है. आर्थिक, महंगई, सुरक्षा और कूटनीतिक स्तर पर यूपीए सरकार फेल रही है. आतंकवाद पर सरकार का रवैया लचर है. भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में देश की सुरक्षा पर संकट आ गया है. बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश में घुसने से रोकने में सरकार नाकाम है. ये घुसपैठिए देश के हर राज्य में घुस गए हैं.
बीजेपी अध्यक्ष ने हिंदु आतंकवाद पर शिंदे के बयान को साजिश करार दिया.
किया नितिन गडकरी का बचाव
राजनाथ सिंह ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी का बचाव करते हुए कहा कि उनपर गलत आरोप लगाए गए है. पूरी बीजेपी नितिन गडकरी के साथ है. मुझसे जो काम छूटे वो गडकरी से किए. मैं चाहता था नितिन गडकरी अध्यक्ष बने रहें लेकिन उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों से आहत होकर पद से इस्तीफा दे दिया.
आडवाणी, सुषमा और जेटली की तारीफ
राजनाथ सिंह ने कहा लालकृष्ण आडवाणी हर तरह से देश का नेतृत्व करने में सक्षम हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा में नेता विपक्ष सुषमा स्वराज और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने बखूबी यूपीए सरकार की खिचाईं की.