scorecardresearch
 

राजनाथ का राहुल पर निशाना, आग लगाकर BJP नहीं कांग्रेस सरकार बनाती है

राजनाथ सिंह ने कहा कि आग लगाकर भाजपा नहीं कांग्रेस सरकार बनाती है. भाजपा तो आग बुझाने का काम कर रही है.

Advertisement
X
गृहमंत्री राजनाथ सिंह
गृहमंत्री राजनाथ सिंह

Advertisement

राहुल गांधी पर जिम्मेदारी बढ़ते ही राजनीतिक हमले भी तेज हो गए हैं. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी को अध्यक्ष बनने पर बधाई देने के साथ-साथ उनसे सवाल किया है कि क्या देश में सांप्रदायिकता, आतंकवाद और नक्सलवाद की समस्या बीजेपी की नीतियों के चलते ही आई हैं? क्या कश्मीर में आग भाजपा की पॉलिसी के चलते लगी है? उन्होंने इन सबके लिए कांग्रेस को कसूरवार ठहराते हुए कहा कि उनकी नीतियों ने नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि आग लगाकर भाजपा नहीं कांग्रेस सरकार बनाती है. भाजपा तो आग बुझाने का काम कर रही है.

राजनाथ सिंह ने सिद्धारमैया सरकार पर भी निशाना साधा. परेश मेस्टा मर्डर केस का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इसमें क्या किया? गौरी लंकेश की भी हत्या कर दी गई. उन्होंने कर्नाटक पुलिस से वादा किया कि राज्य में यदि उनकी सरकार बनी तो वे इस हत्याकांड की हर एंगल से जांच कराएंगे और दोषियों को सजा दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा.

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक में राज्य की सरकार कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार की खिंचाई करते हुए एक सार्वजनिक सभा में उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अलग-अलग समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने में विश्वास करती है. कांग्रेस पर समाज को विभाजित करने का आरोप लगाते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि 18वीं सदी के मैसूर के शासक टीपू सुल्तान को लेकर जब विरोध था तो राज्य सरकार को उनकी जयंती नहीं मनानी चाहिए थी.

उन्होंने कहा कि कई ऐतिहासिक हस्तियां हैं जिनकी जयंती मनाई जा सकती हैं जैसे बेंगलुरू के संस्थापक किट्टूर की रानी चेनम्मा , मशहूर गायक के गौड़ा और मशहूर इंजीनियर सर एम. विश्वेश्वरैया. कर्नाटक सरकार भारतीय समाज को विभाजित करना चाहती है. सिंह ने कहा कि कर्नाटक की सरकार ने मुस्लिमों को आरक्षण दिया जबकि संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है. उन्होंने कहा कि धर्म आधारित आरक्षण राज्य के लोगों से छलावा है. संविधान इसे मंजूरी नहीं देता. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश नई ऊंचाईयों को छू रहा है.

Advertisement
Advertisement