गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को CISF समेत अर्द्धसैनिक बलों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण लागू करने का एेलान किया. राजनाथ ने CISF के ट्रेनिंग सेंटर नेशनल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी एकेडमी में पासिंग आउट परेड के दौरान यह प्रतिबद्धता दोहराई की. राजनाथ ने मार्च में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान किया था.
अभी सिर्फ 5.4 फीसदी महिलाएं
CISF में महिलाओं की संख्या अभी सिर्फ 5.4 फीसदी है. राजनाथ ने कहा कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में यदि कोई बल सबसे पहले महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण लागू करेगा तो वह CISF होगा. CISF में कर्मियों की संख्या फिलहाल 1.47 लाख है. सरकार यह संख्या बढ़ाकर 2 लाख तक करेगी.