सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में अब सीबीआई की एसआईटी जांच कर सकती है. बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने यह जानकारी दी कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह केस की एसआईटी जांच के लिए विचार कर रहे हैं. स्वामी ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से इस केस में सीबीआई जांच की मांग की थी.
स्वामी ने ट्विटर पर लिखा, गृहमंत्री ने केस की जांच के लिए मुझे अपना जवाब भेजा और केस की जांच पर विचार करने का आश्वसान दिया है. स्वामी ने बताया कि सरकार की ओर से अभी मौखिक आश्वसान मिला है कि सुनंदा की मौत के मामले में जांच के मेरे प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है.
स्वामी ने केस की गंभीरता से जांच के लिए कोर्ट में फिर से अपील करने का मन बना लिया है. स्वामी ने कहा, अगर सरकार ने मेरे प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया तो मैं जनहित याचिका के जरिए जांच के लिए कोर्ट में अपील करूंगा.
गौरतलब है कि 52 साल की सुनंदा पुष्कर को इस साल दिल्ली के पांच सितारा होटल में मृत पाया गया था. सुनंदा पुष्कर ने अगस्त 2010 में कांग्रेस नेता शशि थरूर से शादी की थी. एक न्यूज चैनल ने दावा किया है कि शशि थरूर लोकसभा चुनाव के बाद सुनंदा को तलाक देकर पाकिस्तान की पत्रकार मेहर तरार से शादी करने वाले थे और शशि थरूर और सुनंदा के बीच संबंध ठीक नहीं थे.