केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आरएसएस पर हमला बोलने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया और कहा कि विपक्षी दलों को भारत की संस्कृति और चरित्र की जानकारी नहीं है.
राहुल के इस आरोप कि आरएसएस देश में शिक्षा प्रणाली चला रहा है, पर जवाब देते हुए गृह मंत्री ने कहा कि आरएसएस की विचारधारा पूरे विश्व को एक परिवार मानती है. राजकोट में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी कहते हैं कि आरएसएस शिक्षा प्रणाली चलाता है. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आरएसएस कुछ नहीं चलाता, यह खुद चलती है. आरएसएस ने ऐसी संस्कृति अपनाई है जो कहती है कि पूरा विश्व एक परिवार है. हमारे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को इस संस्कृति और भारत के चरित्र के बारे में कोई जानकारी नहीं है.'
'पाकिस्तान समर्थक गतिविधियां बर्दाश्त नहीं'
उधर, राजनाथ ने जोधपुर में कांग्रेस पर बेबुनियाद इल्जाम लगाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने अपने शासनकाल में ऐसी अव्यवस्था फैलाई है जिसे केवल एक साल में ठीक नहीं किया जा सकता. उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान समर्थक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
जम्मू कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वांछित दिशा में अच्छा काम कर रही है. उन्होंने कहा, 'हम सब कुछ बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिन भारतीय भूभाग पर पाकिस्तान समर्थक नारेबाजी और पाकिस्तानी झंडे का फहराया जाना बर्दाश्त नहीं कर सकते. इस तरह के लोगों की जगह जेलों में है.'
उन्होंने कहा, जितना हम द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य बनाने की कोशिश करते हैं पाकिस्तान संघर्षविराम का लगातार उल्लंघन करके उसे उतना ही बाधित करने का प्रयास करता है.
(इनपुट: भाषा)