scorecardresearch
 

राजनाथ का BSF को निर्देश, सरहद पर बंद हो घुसपैठ, कोताही बर्दाश्त नहीं

बीएसएफ देश का सबसे बड़ा अर्धसैनिक सुरक्षा बल है और इस पर सीमा के 2000 किलोमीटर की सुरक्षा का जिम्मा है.

Advertisement
X
राजनाथ सिंह, गृह मंत्री
राजनाथ सिंह, गृह मंत्री

Advertisement

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नॉर्थ ब्लॉक में सीमा सुरक्षा बल की समीक्षा ली. बैठक में राजनाथ ने बीएसएफ के डीजी से दो टूक कहा की सीमा पर घुसपैठ बंद हो और इसमें बीसएफ के तरफ से कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सरहद पर नकेल कसने के लिए बीएसएफ को मजबूत खाका तैयार करना चाहिए.

डीजी बीएसएफ ने नॉर्थ ब्लॉक में गृह मंत्री के दफ्तर पर बीएसएफ के सामने आ रही मुश्किलों पर एक रिपोर्ट पेश की. गौरतलब इससे पहले गृह मंत्री ने फरवरी 2015 में बैठक ली थी. राजनाथ सिंह ने पठानकोट हमले के बाद गठित की गई मधुकर कमेटी रिपोर्ट पर चर्चा की और उसको लागू करने के लिए जल्द से जल्द एक खाका तैयार करने को कहा. मधुकर कमेटी ने बॉर्डर पर खुफिया नेटवर्क बढ़ाने और ग्रिड बॉर्डर प्रोटेक्शन का खाका लगाने पर जोर दिया है.

Advertisement

राजनाथ ने कहा की सरहद को सुरक्षित करने के लिए राज्य पुलिस से तालमेल बेहतर हो. जानवरों और नशीले पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसी जानी चाहिए. बैठक में पैलेट गन के इस्तेमाल पर भी चर्चा हुई. गृह मंत्री ने कहा कि बीएसएफ जवानों की वेलफेयर की जरूरतों पर फोकस करे. उनके परिजनों का ध्यान रखा जाए.

बीएसएफ देश का सबसे बड़ा अर्धसैनिक सुरक्षा बल है और इस पर सीमा के 2000 किलोमीटर की सुरक्षा का जिम्मा है.

Advertisement
Advertisement