गृहमंत्री राजनाथ सिंह इस बार दशहरा का उत्सव बीकानेर के भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ जवानों के साथ मनाएंगे. गृहमंत्री दशहरे के दिन भारत-पाक सीमा पर शस्त्र पूजन करेंगे और बीएसएफ बार्डर आउटपोस्ट पर रात गुजारेंगे.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह 18 अक्टूबर को बीकानेर में भारत-पाक सीमा पर जाएंगे. जहां बीकानेर बीएसएफ बार्डर आउटपोस्ट का मुआयना करने के बाद सीमा की रक्षा कर रहे जवानों के साथ रात गुजारेंगे. 19 अक्टूबर को दशहरा के दिन गृहमंत्री बीएसएफ जवानों के साथ शस्त्र पूजन करेंगे और शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे.
यह पहली बार होगा जब केंद्र सरकार का कोई वरिष्ठ मंत्री भारत-पाक सीमा पर शस्त्र पूजन करेगा. गौरतलब है कि दशहरा का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत और भगवान राम द्वारा रावण वध के तौर पर मनाया जाता है. बीजेपी और संघ से जुड़े नेताओं के लिए यह दिन विशेष होता है, जब वे शस्त्र पूजन करते हैं.
राजनाथ सिंह का इस बार राजस्थान की सीमा पर बीएसएफ जवानों के बीच दशहरे के दिन होने के मायने राजनीतिक भी हैं. क्योंकि दिसंबर में राजस्थान में चुनाव भी होने हैं. हालांकि गृहमंत्री का कोई राजनीतिक कार्यक्रम तय नहीं है, फिर भी भारत-पाक सीमा से राजनीतिक संदेश जरूर जाएगा.
उल्लेखनीय है कि 3,323 किमी लंभी भारत-पाक सीमा काफी संवेदनशील मानी जाती है. हालांकि राजस्थान से लगी सीमा 1971 के युद्ध के बाद से शांत है जबकि जम्मू-कश्मीर से लगी सीमा पर अक्सर गोली-बारी होती है, जिसमें जान माल का काफी नुकसान होता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने शपथग्रहण के बाद पहली दिवाली कश्मीर में मनाई थी.