रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हैदराबाद में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत दुनिया को यह बताने में सफल रहा है कि आतंकवाद सबके लिए आतंकवाद ही होता है, और कुछ नहीं होता. रक्षा मंत्री ने कहा कि हिंदुस्तान ने पूरी दुनिया को बता दिया कि आतंकवाद जैसे मुद्दे पर जीरो टॉलरेंस की नीति के अलावा और कुछ नहीं चल सकता.
Defence Minister Rajnath Singh, in Hyderabad: On issues like terrorism, we have been successful in making the world understand that terrorism is terrorism for everyone. We have told the world that nothing short of zero tolerance is acceptable on this matter. pic.twitter.com/7G5s2piNX4
— ANI (@ANI) August 3, 2019
रक्षा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि 'हमारे विचारों का नतीजा यह रहा कि इसके परिणाम अब सभी लोग देख रहे हैं. जिन लोगों ने आतंकवाद को फलने-फूलने में मदद की या परोक्ष तौर पर इसका समर्थन किया, वे लोग अब अमन-चैन और लोकतांत्रिक सिस्टम से जुड़ना चाहते हैं. ऐसे लोग कई अच्छे संकेत भी दे रहे हैं.'
एक दिन पहले ही रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को जम्मू कश्मीर में छद्म युद्ध लड़ने से बाज आने को कहा और उसे आमने सामने लड़ने की चुनौती दी. करगिल युद्ध में शहीद जवानों की सराहना करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ सभी युद्धों में जवानों के वीरतापूर्ण कार्य ने उन्हें भरोसा दिया है कि पाकिस्तान भारत के साथ न तो पूर्ण युद्ध और न ही सीमित युद्ध लड़ सकता है.
वह सिर्फ छद्म युद्ध लड़ सकता है. करगिल युद्ध की 20वीं वर्षगांठ के मौके पर मंत्री ने लोकसभा में कहा कि देश उन जवानों को कभी नहीं भूलेगा, जिन्होंने करगिल युद्ध में साहस और वीरता का प्रदर्शन किया और देश की गरिमा बचाने के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया.