scorecardresearch
 

राजनाथ ने पेश किया 3 साल का रिपोर्ट कार्ड, बोले- देश के हालात सुधरे

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को अपने मंत्रालय के पिछले तीन साल के कामकाज का ब्यौरा देंगे. मंत्रालय की ओर से आज जारी आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी है.

Advertisement
X
राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह

Advertisement

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को अपने मंत्रालय के पिछले तीन साल के कामकाज की उपलब्धियों को लेकर बुकलेट जारी की. सिंह ने कामकाज का ब्योरा जारी करते हुए कहा कि पिछले तीन साल में देश के सुरक्षा हालात सुधरे हैं. दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस भारत में पैर नहीं जमा पाया. 

इस दौरान 90 से ज्यादा आईएसआईएस समर्थकों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि हिज्बुल के पांच आतंकियों को मौत की सजा दी गई. नक्सल प्रभावित राज्यों में नई रणनीति बनाई गई. नक्सलियों के खात्मे में 60 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई. उन्होंने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में भी हालात सुधारे.

मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर सभी मंत्री अपने मंत्रालय का रिपोर्टकार्ड पेश कर देश की जनता को अपनी उपलब्धियों और प्रमुख कार्यों से अवगत करा रहे हैं. गृह मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार सिंह तीन साल में किए गए अहम फैसलों, शुरू किए गए कामों और उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी देंगे.

Advertisement

समझ जा सकता है कि गृह मंत्रालय के रिपोर्ट कार्ड में देश भर में शांति व्यवस्था कायम करने और अपराधों का ग्राफ नीचे लाने के लिये सभी राज्यों के पुलिस तंत्र को एकीकृत कमान से जोड़ने की परियोजना और पुलिस सुधार कार्यक्रम में तेजी लाने के काम को प्रमुखता से शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा नक्सल एवं उग्रवाद प्रभावित इलाकों में अर्धसैनिक बलों को अत्याधुनिक रक्षा एवं सुरक्षा प्रणाली मुहैया कराने, जवानों की समस्याओं के जल्द समाधान और प्रशासनिक सुधार योजना को उपलब्धि के तौर पर मंत्रालय द्वारा अपने रिपोर्टकार्ड में शामिल करने की उम्मीद है.

मोदी ने इससे पहले एक टीम बनाई है जो परंपरागत और सोशल मिडिया पर इन रिपोर्ट के आधार पर सभी मंत्रियों की उपल्बधियों को जनता तक पहुंचाएगी.

Advertisement
Advertisement