scorecardresearch
 

चुनाव के लिए राजनाथ की नई टीम, अमित शाह को UP, वरुण को प. बंगाल की कमान

गुजरात के मुख्‍मंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी अमित शाह को यूपी का पार्टी प्रभारी नियुक्‍त किया है. महंगाई, भ्रष्‍टाचार और सुरक्षा को लेकर 29 मई को यूपी में अमित शाह गिरफ्तारी भी देंगे.

Advertisement
X
Rajnath Singh
Rajnath Singh

अगले चुनावों में कामयाबी का परचम लहराने की खातिर बीजेपी ने अपना पूरा जोर लगाना शुरू कर दिया है. इस कवायद के तहत बीजेपी अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह ने अपनी चुनावी टीम का एलान कर दिया है. गुजरात के मुख्‍मंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी अमित शाह को यूपी का पार्टी प्रभारी नियुक्‍त किया है. महंगाई, भ्रष्‍टाचार और सुरक्षा को लेकर 29 मई को यूपी में अमित शाह गिरफ्तारी भी देंगे.

Advertisement

अमित शाह की छवि एक कट्टर हिंदूवादी नेता की है जिसे बीजेपी यूपी में जरुर भुनाने की कोशिश करेगी. बीजेपी ने राज्य प्रभारियों, संयोजकों एवं उसके विभिन्न मोर्चे के प्रभारियों की रविवार को सूची जारी की.

आंध्र प्रदेश में पार्टी के प्रभावी नेता बंडारू दत्तात्रेय को पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. साथ ही उन्हें केरल का प्रभारी बनाया गया है. दत्तात्रेय अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में एक मंत्री थे.

अपनी संगठनात्मक क्षमताओं के लिए विख्यात शाह को 80 लोकसभा वाली सीटों का प्रभारी बनाया गया है. यदि बीजेपी को केन्द्र में सत्ता में लौटना है तो उसे उत्तर प्रदेश पर ध्यान देना पड़ेगा.

पार्टी नेता अनंत कुमार को बिहार से हटाकर मध्य प्रदेश का प्रभार सौंपा गया है. मध्य प्रदेश में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

Advertisement

बीजेपी के राज्यसभा सदस्य जे पी नड्डा को छत्तीसगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जहां विधानसभा चुनाव जल्द ही होने वाले हैं.

उत्तर प्रदेश में बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रामपति राम त्रिपाठी को झारखंड का प्रभारी बनाया गया है. त्रिपाठी को पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह का करीबी माना जाता है.

राजीव प्रताप रूढ़ी को हाल में पार्टी का महासचिव बनाया गया है. उन्हें महाराष्ट्र का प्रभारी बनाया गया है जहां पिछले कई वर्ष से कांग्रेस एवं राकांपा सत्ता में हैं. राजस्थान में राज्य विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस राज्य के लिए बीजेपी में कप्तान सिंह को प्रभारी बनाया गया है.

वरूण गांधी को पश्चिम बंगाल का प्रभारी बनाया गया है, जबकि स्मृति ईरानी को गोवा एवं एस एस अहलुवालिया को असम का प्रभार सौंपा गया है.

दिल्ली के पूर्व मंत्री जगदीश मुखी को बीजेपी का हरियाणा प्रभारी बनाया गया है जबकि राज्यसभा सदस्य धर्मेन्द्र प्रधान को बिहार का जिम्मा सौंपा गया है. पार्टी के उपाध्यक्ष बलवीर पुंज को हिमाचल प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है जबकि वरिष्ठ नेता थावर चंद गहलौत को कर्नाटक का जिम्मा सौंपा गया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार को पंजाब का प्रभार सौंपा गया है.

नये चेहरों में नलिन कोहली को मिजोरम को जिम्मा सौंपा गया है. कोहली के पिता अमोलक रतन कोहली कभी मिजोरम के राज्यपाल हुआ करते थे.

Advertisement

श्रीकांत शर्मा पार्टी के मीडिया प्रकोष्ठ के संयोजक बने रहेंगे. वह प्रवक्ताओं एवं पत्रकारों के बीच समन्वय का काम करते हैं. बीजेपी की दिल्ली इकाई के पूर्व प्रमुख विजयेन्द्र गुप्ता को शहरी स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ का संयोजक बनाया गया है.

पार्टी के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी को बीजेपी की कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति का संयोजक नियुक्त किया गया है.

मृदुला सिन्हा को महिला मोर्चा का प्रभारी जबकि पी मुरलीधर राव को युवा मोर्चा का प्रभारी बनाया गया है. मोर्चा प्रभारी मोर्चा अध्यक्षों से भिन्न होते हैं.

चंदन मित्रा को ओडिशा का प्रभारी बनाया गया है. राजनाथ सिंह ने कुछ क्षेत्रों में नीति निर्धारण के लिए कई कार्यकारी समूहों का गठन किया है . आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पहली बार ऐसे समूहों का गठन किया गया है.

पड़ोसी देशों पर समूहों की अध्यक्षता रविशंकर प्रसाद करेंगे और आर्थिक समूह के प्रमुख वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा होंगे. जसवंत सिंह विदेश मामलों पर नीति निर्धारण समूह के प्रमुख होंगे और एस. एस. अहलुवालिया पूर्वोत्तर मामलों के समूह का नेतृत्व करेंगे.

कृषि पर समूह के अध्यक्ष सतपाल मलिक और सुरक्षा समूह के प्रमुख शेषगिरी राव होंगे. नेजमा हेपतुल्ला संघ शासित इलाकों एवं सतपाल जैन कानूनी मामलों के समूह के प्रमुख होंगे.

Advertisement

अनुसूचित जाति पर कार्यकारी समूह की अध्यक्षता थावरचंद गहलोत करेंगे और अनुसूचित जनजाति के अध्यक्ष जुयाल उरांव होंगे. महिला मामलों के समूह की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन होंगी जबकि वाणी त्रिपाठी युवा मामलों की प्रमुख होंगी. मुख्तार अब्बास नकवी अल्पसंख्यक समूह के प्रमुख होंगे.

 

Advertisement
Advertisement