भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वो गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि गुजरात में कोई भेदभाव नहीं है.
राजनाथ सिंह के मुताबिक, 'गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी को बदनाम करने की कोशिश हो रही है. कांग्रेस ये काम कर रही है. गुजरात में किसी भी तरह का कोई भेदभाव नहीं है. अगर कोई भी भ्रम है तो मिल बैठकर समाधान तलाश सकते हैं.'
वीएचपी 'तोड़' नहीं 'जोड़' रही है...
राजनाथ सिंह ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के बारे में कहा, 'वीएचपी के बारे में गलत धारणा पैदा की जाती है कि हम अल्पसंख्यकों के खिलाफ हैं. हम उन्हें नजदीक लाने की कोशिश कर रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'हिंदुस्तान को विश्व का नेतृत्व करने वाला हिंदुस्तान किसी एक या दो कौम के साथ नहीं बनाया जा सकता. इसके लिए सबको साथ आना होगा.'