केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को उत्तराखंड में चल रहे राजनीतिक घमासान पर कांग्रेस पर पलटवार किया है. मंत्री ने बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद कहा, 'बीजेपी तोड़फोड़ की राजनीति पर भरोसा नहीं करती. कांग्रेस अपनी कमजोरियों को हम पर थोपने की कोशिश न करे.'
गौरतलब है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार को दिल्ली में कहा कि बीजेपी राज्य में तोड़फोड़ की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा, 'पहले उन्होंने घोड़े की टांग तोड़ी और अब हॉर्स ट्रेडिंग कर रहे हैं.' जबकि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्विटर के जरिए बीजेपी पर तोड़फोड़ की राजनीति के आरोप लगाए.
Todfod ki rajneeti par humein bharosa nahin. Apni kamzori hum par naa thopein Congress: Rajnath Singh #Uttarakhand pic.twitter.com/YJaL5iDMUQ
— ANI (@ANI_news) March 20, 2016
पीएम की सलाह, विवाद में न फंसे कार्यकर्ता
राजनाथ सिंह ने कार्यकारिणी की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वो किसी भी तरह के विवाद में शामिल न हों, बल्कि सरकार के विकास के एजेंडे पर ध्यान दें. पीएम ने कहा कि उनकी सरकार का फोकस सिर्फ और सिर्फ विकास पर है.'
PM said to workers that his Govt's only focus is "Vikaas, Vikaas and Vikaas"- HM Rajnath Singh pic.twitter.com/IHXp8gbNtR
— ANI (@ANI_news) March 20, 2016
सरकार पर नहीं भ्रष्टाचार का दाग
गृह मंत्री ने बताया, 'पीएम ने कहा कि पिछले 22 महीनों में सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगाया गया है. उन्होंने कहा, 'हम सरकार के खिलाफ किसी भी तरह की आलोचना का स्वागत करते हैं लेकिन देश के खिलाफ किसी भी तरह की आलोचना को नहीं सुनी जाएगी.'
उन्होंने कहा कि इस साल पेश किया गया बजट अच्छा है और कई छोटे-बड़े मुद्दों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.PM said that no corruption allegation has been levelled against our Government in the 22 months in office: Home Minister Rajnath Singh
— ANI (@ANI_news) March 20, 2016
14-24 अप्रैल तक ग्राम उदय
दूसरी ओर, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बैठक के बाद कहा कि 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती से लेकर 24 अप्रैल तक ग्राम उदय मनाया जाएगा. उन्होंने पूरे कार्यक्रम का ब्यौरा दिया. उन्होंने कहा, '14 से 16 अप्रैल तक सामाजिक सद्भाव मनाया जाएगा. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता गांव में जाएंगे और लोगों को बताएंगे कि बीजेपी अंबेडकर की विचारधारा के बारे में क्या सोचती है.'
शाह ने कहा, 'इसके बाद 17 से 20 अप्रैल तक किसान सभा का आयोजन किया जाएगा और इस दौरान किसानों की बात सुनी जाएगा. 21 से 24 अप्रैल तक ग्राम सभाएं होंगी. गांव के लिए आवंटित किए गए 80 लाख रुपये के बजट को कैसे खर्च किया जाए, इस पर भी बात की जाएगी.'