पीएम नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा के दौरान गृह मंत्री राजनाथ सिंह उनका कामकाज देखेंगे. मोदी शनिवार को पांच दिनों के लिए जापान जा रहे हैं. यह खबर एक अंग्रेजी अखबार ने दी है.
अखबार के मुताबिक इस आशय की सूचना जारी कर दी गई है. राजनाथ वर्तमान मंत्रिमंडल के सबसे वरिष्ठ मंत्री हैं. सरकारी सूत्रों ने बताया कि पहले भी पीएम मोदी के विदेश दौरौं पर यह व्यवस्था की जा चुकी है. पिछले महीने जब मोदी ब्राजील गए थे तो इस आशय की सूचना दी गई थी. उसमें कहा गया था कि अगर जरूरी हुआ तो राजनाथ सिंह कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता कर सकते हैं. यह व्यवस्था इस बार फिर की जा रही है और पीएमओ ने इस आशय का संदेश दे दिया है.
अब राजनाथ सिंह को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने के कारण वह जम्मू-कश्मीर की सीमा का दौरा नहीं कर पाएंगे. सरकारी सूत्रों के अनुसार उन्हें पीएम की अनुपस्थिति में राजधानी में रहना ही होगा. सीमा पर तनाव की स्थिति का जायजा लेने के लिए राजनाथ सिंह वहां जाने वाले थे. इसके अलावा वह बीएसएफ के जवानों का मनोबल बढ़ाना चाहते थे.
अखबार ने लिखा है कि पीएमओ के इस संदेश से राजनाथ सिंह को सुकून मिला होगा जो बुधवार को बरस पड़े थे. उन्हें अपने बेटे के बारे में अफवाहों से बहुत क्षोभ हुआ था. इसके बाद ही पीएम और बीजेपी कार्यालय ने उनका साथ देते हुए बयान जारी किए थे. वैसे इस बात में कोई दो राय नहीं है कि राजनाथ सिंह को मंत्रिमंडल में दूसरे नंबर पर रखा गया है. उन्होंने मोदी के बाद ही शपथ ली थी. इसके अलावा मोदी को पीएम बनवाने के लिए उन्होंने काफी प्रयास किया था.