scorecardresearch
 

नेताजी को श्रद्धांजलि देकर बुरे फंसे गृह मंत्री राजनाथ सिंह

नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी 'विवादित बरसी' पर श्रद्धांजलि देकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह बुरे फंस गए हैं और इससे नेताजी का परिवार नाराज हो गया है.

Advertisement
X
Rajnath Singh
Rajnath Singh

नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी 'विवादित बरसी' पर श्रद्धांजलि देकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह बुरे फंस गए हैं और इससे नेताजी का परिवार नाराज हो गया है.

Advertisement

दरअसल राजनाथ ने मंगलवार को फेसबुक पर नेताजी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा था, 'सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन.' मंगलवार यानी 18 अगस्त को ताइहोकू विमान हादसे की बरसी थी और नेताजी का परिवार इस बात से नाराज है कि राजनाथ ने इसे नेताजी की 'पुण्यतिथि' बता दिया, जबकि इस बात के सबूत नहीं है कि हादसे के दिन ही उनकी मौत हुई थी. यहां तक कि एक उच्च-स्तरीय पैनल उस हादसे में उनकी मौत की थ्योरी को नकार भी चुका है.

नेताजी की मौत पर है विवाद
अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के समय गठित किए गए जस्टिस मुखर्जी आयोग ने कहा था कि नेताजी 18 अगस्त को हुए हवाई हादसे की वजह से रहस्यमयी तरीके से गायब नहीं हुए थे. बोस के पड़पोते चंद्र कुमार बोस समेत कई लोगों ने इस मामले पर राजनाथ सिंह से माफी मांगी है. राजनाथ की पोस्ट पर किए गए कुछ कमेंट्स में सरकार पर क्रैश थ्योरी को जायज ठहराने के आरोप लगाए गए हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस को एक तबका लंबे समय तक जीवित मानता रहा है. खुद भारत सरकार भी औपचारिक तौर पर उन्हें मृत मानने से बचती रही है.

Advertisement
Advertisement